QUOTES ON #दारु

#दारु quotes

Trending | Latest
16 AUG 2020 AT 16:52

हम भी गजब के..इन्सान है यार,
बिलकुल "दारु" के जैसे...
किसीको बहुत..पसंद है,
तो किसी को बिलकुल नहीं... 😂

-


15 NOV 2017 AT 14:30

खामखां तुम इस शहर में इंसान इश्क़ से भरा ढूंढते हो |
काहे साहब तुम दारु की बोतल में दवा ढूंढते हो |

-


25 SEP 2018 AT 19:08

कड़वी बातें भी उसकी मीठी सी लगती हैं
जैसे दारु कोई sprite मिला कर पी रहा हो

-



विसरून भेदभाव सर्वांना एक करते दारु
घडवून आणण्या ओळखी कामा येते दारु

-


3 MAR 2021 AT 6:45

"दारु वो पीते है जिन्हें माँ का दूध नहीं मिला या जिनकी माँ ने उन्हें दूध नहीं पिलाया"
.
.
.
वर्ना ईश्वर ने हमें दो माँ दी है एक वो जो हमे जन्म देती है पलती और दूसरी गौ माता जिसका दूध हम जीवन भर पी सकते है।।

-


1 MAY 2020 AT 15:43

🥃अब तक तो ड्राई-डे ही देखे थे...

🥃ड्राई-मंथ पहली बार देख रहे है...

😜😊😆🙄🆒😂🤣😷😥

-


27 OCT 2021 AT 12:55

दारु पीने की लत लग जाए
मगर किसी का Last_seen
देखने की लत ना पङे
😂😁😁😁😁😂

-



(समर्थन नाहीच, परंतु नाकारता न येणाऱ्या दुर्लक्षित बाबी)

विसरून भेदभाव सर्वांना एक करते दारु
घडवून आणण्या ओळखी कामा येते दारु

वाईट म्हणो वा तीला म्हणो कुणी चांगली
हलवून कधी तन-मनाला सत्य वदवते दारु

राग, अपमान झाला, केला कधी कुणीही
साठवून मनात त्यांना सगळे पचवते दारु

कोलमडतो जरी सामान्य, परी सरकारची
ढासळून अर्थव्यवस्था जाता सावरते दारु

ठेवून मान मापात घेता, ठरे आरोग्यदायी
पिऊन घे कोण अती, तयां लोळवते दारु

-


23 NOV 2018 AT 15:50

तेरी सवालों मे ही हर बातों,
का जवाब छूपा है।

-



जिंदगी को वो ऐसे मोड़ पर मुड़बा गया।
खुद भी छोड़ गया और दारु भी छुड़बा गया।।

कुछ नहीं बचा था मेरे पास बस एक सिगरेट थी।
वो पलट कर आया और मेरी सिगरेट भी तुड़बा गया।।

-