फुर्सत किसे है ज़ख्मों को सरहाने की;
निगाहें बदल जाती हैं अपने बेगानों की;
तुम भी छोड़कर चले गए हमें;
अब तम्मना न रही किसी से दिल लगाने की।
---
मुझसे मोहब्बत करती, तो मेरी गलती माफ़ कर जाती
एक छोटी सी बात... read more
नींद उड़ा कर मेरी कहते है वो कि सो जाओ कल बात करेंगे, अब वो ही हमें समझाए कि कल तक हम क्या करेंगे…
-
"काश 👧🏻👈🏻तुम कभी ज़ोर से 💏गले
लगा कर कहो .
🤒डरते ❗क्यों हो ☺पागल 👦🏻👈🏻
तुम्हारी ही तो हूँ..."-
सुना है काफी पढ़ लिख गई हो तुम, कभी वो भी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते !!
-
Aapki khusi se nahi gum se bhi ristha h mera,
Yeh to aapki zindagi h wo ek hissa h mera,
Ae dost apse sirf lafjo ka nahi,
Dil se dosti ka ristha h mera....-
क्या बताएं हम पर,,,
तेरे इश्क़ का क्या जुनून है....!!
कभी मिलकर भी बेचैनी,
कभी तेरे ख्याल से भी सुकून है...!!-
कुछ लम्हे सजा कर रखे है मेने तुम्हारे लिए,
इंतज़ार सिर्फ तुम्हारे मिलने का है।-
पहचानता हूं हर गली इस शहर की मगर
इस शहर में हमें कोई पहचानता नहीं...-
सुन रहे हो...
तुम्हारे संग खुशनसीब कुछ ऐसे हम बन जाये
सिर्फ तुम हो हम हो और चाय हो जाये!!
#इश्क़_चाय-