QUOTES ON #दर्दे

#दर्दे quotes

Trending | Latest
29 JUL 2020 AT 1:15

दर्दे-ए-दिल का ग़म
ना मिल पाने का ग़म
तुम क्या जानो करोना बाबू
तुम तो हो बेरहम।

-


3 NOV 2019 AT 21:41

Bedard Ko koi Dard nahi.
Fir bhi Dard hai, Ke Jo..
Humdard hai wo be-dard hai.

-


24 AUG 2019 AT 16:04

दिल पे कोई जोर नहीं जनाब, ये उन्हीं का हो गया
जिसने दर्द बेशुमार दिए, इस बेरहम मोहब्बत में हमें

-


17 MAY 2024 AT 23:36


खुद को ढूढता है
आलम ये की खुद से खुद का पता पूछता है
छुपाना चाहता दर्दे मोहब्बत
आँसुओं से भीगें रहते हरदम नयन
भीतर-भीतर सुलगता है मन
अजनबी हुआ मन

-


27 JAN 2020 AT 17:59

दे गए मेरे दिल को उदासी शाम के ढलते साये
मुझको तेरे ग़म के बहाने कितने ग़म याद आये
भूली बातें याद दिलाये दिल कितना सौदाई है
जानेवाले लौट के आजा जान लबों पर आई है !

-


12 AUG 2019 AT 7:09

दर्द दिल मे है पर इसका अहसास नही होता
रोता है दिल जब बो पास नही होता
बर्बाद हो गए हम उनके प्यार में
बो कहते है प्यार ऐसे नही होता

-


3 NOV 2020 AT 23:52

उनके दर्द ए दिल की दवा क्या बने हम

कि हम खुद ही दर्द को सीने से लगाए बैठे हैं....

-



राहते-जां क्या कहूं मैं दर्दे-दिल,
है बहुत मुश्किल सुनाना हाल-ए-दिल.!

मौत से भी ख़त्म ना हो राबता,
है अगर दिल में इरादा ऐसे मिल..!

सिद्धार्थ मिश्र

-


3 APR 2020 AT 5:37

मोहब्बत की बेवफाई कोई हमसे पुछो,
जख्म की गहराई कोई हमसे पुछो.....
दिल की रुसवाई कोई हमसे पुछो,
उसकी दगाई कोई हमसे पुछो..........
कसमो का धोखा कोई हमसे पुछो!


उसकी बेवफाई को हम भूला ना सकेगे,
प्यार के जख़्म को अब छिपा ना सकेगे,
दिल अब कही और लगा ना सकेगे,
इससे ज्यादा अब कुछ और बता ना सकेगे!


-


25 JUN 2020 AT 18:50


हर तकिया छुपाएं होता है दर्दे दास्तान
तकियों में रुई भरी होती है या अश्के दास्तान !!!

-