एक समझदार व्यक्ति अगर संबंध निभाना वंद करदे
तो समझलो उसके आत्मसम्मान को कही न कही ठेश
पहुची है-
कभी कभी रिश्तो की कीमत बो लोग समझा देते है
जिनसे हमारा कोई रिश्ता नही होता-
मतलब और स्वार्थ के रिश्ते कोयले की तरह होते है
गर्म होतो छूने बाले के हाथ जला देते है
और ठंडे होतो हाथ काले कर देते है-
क्यो घबराते हो दुखो के होने से
जीवन का प्रारंभ ही हुआ है रोने से
नफरतो के बाजार में जीने का मजा ही अलग है
लोग रुलाना नही छोड़ते
हुम् हसना नही छोड़ते-
ज़िन्दगी की किताब में धैर्य का कबर भी जरूरी होता है
क्योकि बही हमारे पन्नो को जोड़कर रखता है-
अच्छा है ना बहुत सी बातों से अनजान होना
कभी कभी सब कुछ जान लेना भी बहुत तकलीफ देता है-
छोड़ देना अच्छा है
बो सबाल जिसका जबाब न मिले
छोड़ देना अच्छा है
बो रिश्ता जहां कदर नही होती
छोड़ देना अच्छा है
बो हाथ जो बक्त पर साथ छोड़ दे
छोड़ देना अच्छा है
बो प्यार जो मतलब के लिए साथ चले
-
तेरे बाद हम जिसके भी होंगे
तेरे बाद हम जिसके भी होंगे
उस रिश्ते का नाम मुहोब्बत नही
मजबूरी होगा-
Compliments should not be of face but of character
Because it takes some time to make a good face
But it takes all life to make a good character-