QUOTES ON #दर्द

#दर्द quotes

Trending | Latest
1 MAY 2020 AT 12:15

हर किसी से उलझने की आदत नई लगी है
जब तहकीकात की तो पता चला
उनके जाने के गम में मेरी लाश मेरे ही अंदर पड़ी है

-


9 FEB 2020 AT 14:49

Paid Content

-


10 APR 2020 AT 18:55

एकतरफा इश्क़ कम्भख्त
अधूरा ही रह जाता है
अब इबादत में मांगू क्या
वो खुदा भी तो उसका
जिक्र सुनकर ही रुठ जाते हैं

-


30 APR 2020 AT 13:34

अगर मरहम लगाने नही है कोई तो
जख्म अब तुम भी अकेला छोड़ दो
यूँ तन्हां रहना नही है हमको
मेरी तन्हाई अब तुम भी अकेला छोड़ दो
नहीं है कोई रुमाल देने वाला
तो आँसू अब तुम भी अकेला छोड़ दो
अगर हो पता मेरी परछाई का
तो उसे भी ये खबर भेज दो
मैंने अकेले छोड़ने की अपील
आज उससे भी की है

-


24 MAY 2019 AT 12:34

सूखा दरिया का पानी हूँ साहब,
मैं रोता हूँ, फिर भी नहीं बहता!

-


19 JAN 2020 AT 17:12

Paid Content

-


24 APR 2019 AT 11:47

इश्क़ में जो मुझे आज हद से मिली,
बेवफ़ाई बड़ी आज तुम से मिली।

जाम होठों से तुम यूँ लगा लो गले,
सहर जैसे गले आज शब से मिली।

चाह बैठा जो दिल से भुलाना तुझे,
रुसवाई मुझे आज ख़ुद से मिली।

ग़म सभी डर रहे हैं जो मुझसे अभी,
ज़िंदगी जब से आ कर के तुम से मिली।

लब पुकारा करें हैं तिरा नाम बस,
आशना जब से आ कर के मुझ से मिली।

-


20 DEC 2020 AT 21:52

मर्ज-ए-इश्क मुझको जकड़े हुए.....दर्द ये ना मिटने वाले...।
धड़कने मेरी यकायक तेज होने लगी...लगा लौट आए है जाने वाले...।।


इत्तेफ़ाक़ से वो ही मेरे सामने आ गए....।
मुसलसल देख मुस्कुराने लगे वो....एक अरसे तक मुझको रुलाने वाले..।।


धड़कने मेरी मचलने लगी,दिल तड़प रहा,दर्द रोने लगे....।
आए फ़िर वो दिन याद.....साथ बिताने वाले....।।


मै करती क्या??उनसे कहती क्या??मानो लब सिले से थे..।
उभरे ज़ख्मों ने कहाँ...सुनो ये वही है तुम्हें तन्हा छोड़ जाने वाले..।।


यूँ ही ना भूलना कितनी रातें रो कर बिताई "ज़ोया" तुमने...।
तब ना पोंछ सके ये आँसू.. ए-दिल ज़रा पूछो तो तब कहाँ थे ये चाहने वाले।।

-


2 OCT 2020 AT 14:59

मत पूछ जिंदगी क्या हाल है मेरा
अरसों से ढूँढ रही हूँ मेरे अपनों को
मेरे ही अपनों में

-


25 DEC 2019 AT 18:56

दोस्ती भी संभल कर करना
क्योंकि मैंने अपने सबसे अच्छे
दोस्त को चंद मिनटों में अपने
विश्वास को तोड़ते देखा है
जिस पर था भरोसा आँख बंद करके
उसी को आँखों में आँसू का कारण
बनते देखा है
सबसे बुरा था लम्हा वो

-