QUOTES ON #थोड़ा

#थोड़ा quotes

Trending | Latest
28 JUN 2019 AT 13:06

जब जब कभी मुझको धोखा मिला
मैं अपने ही ज़ख्मों को धोता मिला

तब जितनी भी तोहमत मुझपर लगीं
मैं उन्हीं में ख़ुद को भी खोता मिला

जिस जिस ने किया मुझको उदास
बस अपने ही सपनों में सोता मिला

जिसने भी कभी मुझे आज़माना चाहा
वो ख़ुद के सवालों पर ही रोता मिला

मोहब्बत से सब हासिल हो जाता है
तब भी हर कोई ज़हर ही बोता मिला

थोड़ा थोड़ा करके खुश़ियाँ भर जायेंगी
पर इन्सान आँसुओं के मोती पोता मिला

इश़्क की ये नहर बनायी थी "आरिफ़" नें
उसको ही बेवफ़ाई का उसमें गोता मिला

"कोरा काग़ज़" बनकर रह गयी ज़िन्दगी
हर अल्फाज़ ही उसको अधूरा होता मिला

-


12 MAR 2020 AT 13:01

हालात कह रहे हैं मुलाकात नहीं मुमकिन
उम्मीद कह रही है थोड़ा इंतज़ार कर

-


9 APR 2019 AT 4:19

थोड़ा सा इश्क़ बाकी है क्या?
चाय में शक्कर की जरूरत है।

-


20 FEB 2018 AT 22:09

जो थी मेरी सारी दौलत
उसी के हाथों लूट गया मैं

-


3 JUN 2021 AT 20:19

थोड़ा सा पास क्या आ गया वो मेरे
उस के साथ ज़िंदगी जीने के सपने देख बैठे ,,

-


27 MAR 2020 AT 21:55

चलो साथ चलें कहीं दूर,
जहाँ हम तुम और सिर्फ हम तुम ही हो।
फूलों कि खुशबु, सुखे पत्तों कि खनखनाहट हो,
हल्की बारिश, हल्की हवा और बातें दबी दबी सी हो।
कहीं खो ना जाए इसका डर भी ना हो,
कोई कस्बा ना हो, कोई शहर भी ना हो।
एक ऐसी राह, जिसपर सिर्फ चलतें जाए, चलतें जाए,
कन्धे पे सर, हाँथों में हाथ, एक दूजे में पिघलते जाए।
कुछ तुम बोलो कुछ मैं बोलूं, पर आवाज ना आए,
बातें सिर्फ आँखों से हो, असर रोम रोम में हो जाए।
हल्की सांसें भरकर तुम सिर्फ निहारती रहो,
मुझें आईना समझ कर खुद को संवारती रहो।
ये प्यार का सिलसिला बस यूँही चलता रहे,
तुम मुस्कुराती रहो, दिल यूँही संभलता रहे।।

-


2 FEB 2019 AT 9:10

जरूरी नहीं कि वो तेरी ही कहानी हो
जरूरी नहीं कि वो तेरी ही निशानी हो

थोड़ा बहुत अब जो भी लिख लेता हूँ मैं
जरूरी नहीं कि वो तेरी ही मेहरबानी हो

-


11 FEB 2018 AT 19:48

थोड़ा मुझको वो ले गयी
थोड़ा खुद को छोड़ गयी
जहाँ जहाँ से टूटा था
वो खुद के टुकड़े जोड़ गयी

-


19 JUL 2017 AT 14:39

रात भी हर रात,
चाँद बुझाती है,
धीरे धीरे,
थोड़ा थोड़ा ।

-


22 AUG 2021 AT 18:00

जो थोड़ा इश्क बचा है, उसको भी जला दो तुम,
हम जान से जाएँगे पर तुमको तो करार आएगा

-