QUOTES ON #तेरी_आदत

#तेरी_आदत quotes

Trending | Latest
16 MAR 2020 AT 20:43

तू मुझसे प्यार तो करता है,
लेकिन कभी इजहार नहीं करता!!
तू मुझे अपनी जान तो कहता है,
लेकिन अपनी जान नहीं मानता!!
तू मेरी फ़िक्र तो करता है,
लेकिन कभी हक नहीं जताता!!
तू मुझे प्यार से चिढ़ाता बहुत है,
लेकिन कभी मेरी आंखों में आसूं नहीं देखना चाहता!!
तू मुझे confused तो कहता है,
लेकिन कभी मुझे नहीं समझाता!!
तू मुझे कहता है छोटी बच्ची हूं मै,
लेकिन कभी मुझे छोटी बच्ची जैसे treat नहीं करता!!
तू मुझे बहुत अच्छे से समझता तो है,
लेकिन कभी जो मै चाहती हूं वो तू कह नहीं पाता!!

तू मुझे प्यार तो करता है, लेकिन इकरार नहीं करता.....!!


-


8 NOV 2019 AT 10:13

एक तेरी ही आदत है इसे
कोई और पकड़ ले हाथ
ये उँगलियों को गवारा नहीं

-


1 JUL 2020 AT 9:42

कोई हसरत ना रही
एक तेरी हसरत के बाद,
हर आदत छोड़ दी मैंने
एक तेरी आदत के बाद...!

-


19 APR 2020 AT 7:21

मैं उससे मिलके ..
ताउम्र चाय का गुलाम बन गया...☕

-


1 JUL 2020 AT 23:31

मुझे यूं सतना

तेरी आदत है या तेरा शौक़ है।

-


23 DEC 2020 AT 16:06

मुझे आदत नहीं हर एक पे मर मिटने की,
तुझे में बात ही कुछ है
दिल ने सोचने की मोहलत ना दी..!!

-


14 MAR 2020 AT 13:10

कोई number मिलाना हो किसी को text करना हो,
मगर इन उंगलियों को पहले तेरा नाम लिखना है।

-


8 JUL 2021 AT 16:32

#आदत_सी_हो_गई_है
मैं खुद को तो समझा लूं जैसे तैसे
पर,
इस पागल दिल को केसे समझाऊं
इन आंखो को केसे समझाऊं जिन्हे तेरी आदत_सी_हो_गई_है।।।

-


1 JUL 2020 AT 23:51

तुम इबादत हो इबारत हो
मेरे मजबूत इरादों का इमारत हो
मेरे मंदिर का ईट हो ख़ाबो का फरीद हो
तुम मीठी शरारत हो मेरे ज़ीने की आदत हो

-



कैसी यह इश्क बीमारी है
धीरे से ले रही जान हमारी है
तेरी तलब है कि क्या है ये पता नहीं
पर जो भी है तू आदत सिर्फ़ हमारी है

-