Shivani Chauhan   (Shivani Chauhan)
47 Followers · 29 Following

Joined 28 July 2019


Joined 28 July 2019
27 APR 2020 AT 14:44

अपने अंदर झाक के देखा
तो मानो सहम सी गई थी मैं
ये क्या ..
कौन है ये एक डरी सी
सहमी सी लड़की
मानो छिप रही हो किसी से
पर किस्से..??
खुद से या फिर इस निर्मोही समाज से
इस मतलब की दुनिया
जहां अपने स्वार्थ के लिए
किसी की बलि दे दी जाती है
और फिर उसे किस्मत का नाम से दिया जाता

-


16 JAN 2021 AT 10:48

आओ मोहब्बत में इतना ढिट हो जाए
हर रोज लड़े ,हर रोज मनाएं
ना तुम बाज़ आओ
ना हम बाज़ आए....

-


10 JAN 2021 AT 20:07

दिल..
दिल तो हर जगह से टूटा है मेरा__
दिल के हर कोने हर दरवाजे में छेद है..
पर कोई तो हो झाक कर अन्दर आने में दिलचस्पी रखे
झाक कर बाहर जाने में नहीं...!!

-


30 DEC 2020 AT 10:47

सुनो,
एक ख्वाहिश है मेरी ....🥰
एक लंबी सड़क ____
हल्की सी बारिश🌧️🌦️
बहुत सारी बातें ...🗣️
और बस मैं और तुम..!!

-


27 DEC 2020 AT 16:37

तेरी खामोशी अगर तेरी मजबूरी है
तो....
रहने दे मेरी जान ये इश्क़ कौन सा जरूरी है..--)

-


17 DEC 2020 AT 20:32

ऐसा करते है कि ,
अब हम इश्क़ को इश्क़ से मिलाते है ..!
किसी एक शाम ,
हम आपको अपने घर चाय पर बुलाते है..!!!!

-


15 DEC 2020 AT 21:47

कॉलेज खुले या ना खुले ,
मगर तेरी यादों का कमरा__
रोज खुलता है मेरे जहन में...!!

-


15 DEC 2020 AT 21:15

सबको जाने दो तारों के शहर में ,✨✨
तुम मेरे साथ नुक्कड़ पर चाय पीने चलना !!
☕☕

-


14 DEC 2020 AT 9:10

सुनो ना....
इन सर्दियों में जरा ख्याल रखना❤️
माना कि जिंदगी तुम्हारी ___
पर जान तो हमारी है ना अब...

-


13 DEC 2020 AT 21:59

सुनो ना...
तुम महज बहाना ढूंढ लेना हमसे मुलाकात करने का__
हम उसे दुनिया के सामने इत्तेफाक साबित कर देंगे !!

-


Fetching Shivani Chauhan Quotes