बिन तेरे आजकल, कट रहे हैं दिन मेरे
और ढल रहे हैं शाम
दिल में बसा हैं तू और होठों पे बस तेरा ही नाम
-
23 DEC 2022 AT 19:45
29 NOV 2020 AT 13:48
हम रोएंगे नहीं जुदाई में,
हमारी तो ये ख़ुशी भी कम नहीं होगी
की हमे भी किसी ने प्यार किया..!!
💞💞💖💞💞-
7 APR 2020 AT 9:50
तेरा ये मुझपे शक़ करना पता है किस तरह है,
कभी उस दिल को देखो,जो अपनी धड़कन के बिना है...!-
2 JAN 2022 AT 0:30
कभी मेरी याद आए तो
ढूंढ लेना मुझे तुम्हारे
पास ही कहीं मिलूँगी
♥️♥️♥️♥️♥️♥️
तुम्हारे ख्वाबों की
ताबीर बनकर तुम्हारे
' अल्फाजों ' में महकुंगी
कैप्शन 👇
-
25 NOV 2017 AT 16:30
मेरी उन कविताओं का कोई मोल नहीं |
जिन कविताओं में तेरा कोई ज़िक्र नहीं |
मेरी कलम की स्याही से होती हैं
तेरे नाम से मुलाक़ात |
उस मुलाक़ात का कोई अर्थ नहीं
जब तक मेरे होंठो पर तेरे नाम का वो शब्द नहीं |
@ sahani baleshwar ❤
-
24 SEP 2019 AT 17:53
तेरे इश्क मे हम भी मगरूर हो जाएंगे
तू साथ तो दे,
देखना एक दिन
हम भी मशहूर हो जाएंगे-
18 SEP 2018 AT 18:19
तुझमें मिल कर मेरा तेरा हो जाना
इश्क़ है फिर से मेरा मेरा हो जाना-