आँको न लोगों को उनके जूतों या कमीज से
इंसान की परख तो होती है उसके तमीज से-
9 DEC 2017 AT 6:26
7 JAN 2021 AT 10:16
"तमीज" और "संस्कार" सदियों से "कीमती" रही है
और लोग दिन-ब-दिन "सस्ते" होते जा रहें...!!!-
9 DEC 2017 AT 7:39
जो तमीज़ की बात हो, तो ये डिग्रीयां भी बड़ी फ़रेबी हैं
इंसान चाँद पर भी चला जाये,
पर तहज़ीब नही खरीद सकता।-
3 JUN 2021 AT 8:30
बेढंग बेअदब हैं रवैये उसके ।
कह दो जरा तमीज़ में रहे ।
वर्ना बदतमीज़ होना तो हमें भी आता है ।-
22 JUN 2017 AT 23:33
बचपन बीता,
यादें ताज़ी हो गयी
आज भी छोटा हुआ तमीज के साथ,
वो बचपन वाली कमीज ।-
28 AUG 2020 AT 13:26
तुम भी न ? कितना कच्चा याद करती हो!
एक घुट पानी क्या पिया हिचकी रुक जाती है.-
10 JUL 2020 AT 19:17
किसी के पास
तमीज का नंबर है क्या ?
सब कहते हैं
तमीज से बात करो !!-