की तकलीफें लाख आएगी जिंदगी में .....😍🤗
मेरा साथ कभी नहीं छोड़ना ll👫👫
यह दिल तो तुम्हारे लिए ही बना है ☺☺
इसे तुम कभी नहीं तोड़ना ...❤❤
-
शख्स ना होकर मेरे लिये
खुदा का फरिश्ता है ।।
जो खुद तकलीफ सह सकता है
मगर मेरी खुशियो के लिए पूरी
दुनिया से लड़ सकता है ।।-
बचपन से ज्यादा मुश्किल सयाने में होता है
क्योंकि थपड़ से ज्यादा तकलीफ ताने में होता है-
जिंदगी खुशी से ज्यादा गम देती है
ऊपर से तकलीफ न कम देती है
होती है कुछ मुसिबते इस कदर
जिंदगी से नाराज कर देती है-
"मेरे तो कोई दवा असर नहीं करती हकीमों की
मेरे हर तकलीफ की दवा सिर्फ और सिर्फ तुम हो"।
❤️PDP 🌹-
टूट जाती हूँ अक्सर मैं अपनों को दर्द में देखकर,
और वो लोग समझते है मुझे तकलीफ नही होती।-
ज़रा ध्यान से देख वो
सिलाई मशीन लेकर बैठी थी
तेरे एक एक जज्बातों को सील रही थी
उसने हर सांस लेने के Time इतनी मोहब्बत दी
Time कम पड़ गया-
तेरा अचानक बात करते फ़ोन रखना सनम सच कहता हूँ बड़ा तकलीफ देती है ।।
तेरा मेरे msg को देख reply न करना सनम सच कहता हूँ बड़ा तकलीफ देती है ।।
अरे तू बात मान या न मान सनम तू बदलती जा रही है....
तेरा मुझे देख राहों में यूँ नज़रें फेरना सनम सच कहता हूँ बड़ा तकलीफ देती है ।।-
जानते हो ?
तकलीफ क्या है...?
"जिसके लिए खुदको बदला था,
उसका बदल जाना...!"-
तकलीफ़ कभी वो नही देते जो आपको चाहते है,
तकलीफ़ वो देते है जिन्हें आप चाहते है ।-