बड़े अदब से ठुकराया था उसने मेरी मोहब्बत को...
अरे वही जो! आजकल दीवारों को महबूब बनाए फिरते हैं...-
Ek Raat Wo
MiLe Khwab Me
Mene Pucha:-
Q Thukraya Tumne..?? 🤔
Jab Dekha To Unki
Aankho Me Bhi Aansu The,
Fir Kaise Puchta, 🤔
Q Rulaaya Tumne..?? 😥-
जन्म लेते ही जन्मदाता ने ठुकरा दिया मुझे ...
खैर !
अब तो किसी के अपनाने की कोई उम्मीद भी नहीं ...
😊-
और अंत मे हमेशा कि तरह उस प्रेमिका को ये कहकर के ठुकराया गया तुम मुझसे बेहतर कि हकदार हो मैं तुम्हारे योग्य नहीं।
-
क़े चल पड़ा था इश्क़ क़े राह पर,
तो किसी ने ठुकरा दिया मुझे,
और चुप था काफ़ी दिनों से मैं,
लोगों ने मरा हुआ समझ के दफ़्ना दिया मुझे...-
ज़िदंगी में अगर आपको किसी ने ठुकराया है
तो एक बात हमेशा याद रखना
निखरता वही है जो ठुकराया जाता है-
अल्फ़ाज़ मेरे असरदार नहीं रहते
वहां अलग अंदाज़ ढाल लेती हूँ ।
खामोशी बयां कर देती हूँ मैं
दीदार करती हूँ पर कुछ नहीं कहती ।
आँखो को जुबाँ बना लेती हूँ मैं ,
जख्मों को नजरअंदाज नहीं करती ।
ख्वाबों से काम अब चला लेती हूँ मैं ,
जिंदा रहने ख़्वाहिश सांसो की नहीं करती ।
नशा अक्सर जख्मों का कर लेती हूँ ,
होश को कभी बेहोशी में ठुकराया नहीं करती ।
मायूसी से जब इस दिल को घेर लेती हूँ ,
यूं बेवजह खुद ही खुद पे मुस्कुराया नहीं करती ।-
दिल गया,कोई मिल गया
इन हसीन वादियों में फूल खिल गया
मिलना चाहता है ये भँवरा तुझसे
जो दुनियाँ की नज़रों से ठुकरा दिया गया।
-
खूबसूरत नहीं हूँ मैं इसलिए
तुम ने मुझे ठुकरा दिया था।
ओए! मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है
तेरे ठुकरे से।
क्योंकि खुबसूरत दिखने वाला हर
इंसान किसी का नहीं हो पाता है।
क्योकि उसे अपने खुबसूरती होने
का घमंड होता हैं।
-