हकीकत में चले गये हो
तो ख्वाब में भी कयों आते हो ?
हकीकत में जाने का साहस हुआ
तो ख्वाब से भी चले जाने का साहस क्यों नही रखते हो ?
जब भी नींद की छपकियां लेती हूँ
तुम ख्वाब में आकर रुबरू हो जाते हो
कैसे बताए तुम्हे हम,,,,,,,,,,
अब कोई ख्वाहिश नही रही तुम्हे देखने को
चाहे ख्वाबो में हो या हकीकत में,,
काश ख्वाबों की दुनिया का भी कोई चाभी होता
तो अपने ख्वाबो को चाभी लगा के सोती
और तुम्हे अपने ख्वाब में भी पनाह ना देती।
-
उसे हम अल्फाजों मे व्यक्त करते है ✍😊
मेरी निशानी वही छोड़ आई हूँ
जब-जब तुम्हारी निगाहे उसपे पड़ेगी
तुम्हे मेरी याद आयेगी।-
लोग जख्म देके चले जाते है
पर ये बता कर नही जाते है
कि इसका मलहम पट्टी कराये कहाँ
दर-बदर घूमते है मलहम पट्टी कराने को
पर कोई मिलता नही,,,,,,,
तब खुद को ही आयुर्वेद बना लेते है
जख्मो को दबाये, चेहरे मे हंसी लाते है
ये हंसती हुई चेहरे देखकर
ये ना समझाना हमे कोई गम नही
कभी साथ मेरे तू बैठ कर देख
इन आंखो मे आंसुओ के समंदर मिलेगे
और गले लगा कर देखोगे तो
दिल के धड़कने धीमी महसूस होगी तुम्हे
जैसे आज है शायद कल नही ।
-
लिखते तो हर कोई है जनाब
पर रहस्य बाते सिर्फ लेखन ही लिखता है
क्योंकि वे ऐसी परिस्थित से निकल कर आते है
जहां वे अपने बातो को किसी से बयां नही कर सकते है
तब वे कागज के पन्नो को अपना साथी बना लेते है
और अतं मे एक ऐसी किताब लिख देते है
जो लोगो के लिए "जीवन की प्ररेणा " बन जाती है।-
किसी से अपने बातो को सैर करने पर भी
तुम्हे थोड़ी सी भी सकून महसूस नही होती है
तब समझ जाओ तुम्हारे जख्म काफी गहरे है
जो सिर्फ खुदा ही ठीक कर सकता हैं।-
हे मानव ! परमेश्वर ने तुम्हे अपने स्वरूप में बनाया हैं
तू मिट्टी का बनाया गया है और मिट्टी में ही मिल जायेगा
तू ना भाग इस संसार के पीछे, भागोगे तो खुद को खो दोगो
तू उस ज्योति की तलाश में भाग, जो तुम्हारे आत्मा को बचाये
हे मानव ! तू इस मिट्टी के शरीर पर इतना गुरूर ना कर
आज है कल मिट जायेगा , गुरूर करना ही है तो यीशु पर कर
जो अतं के दिनो में तुम्हे साथ ले जायेगा
इस शरीर पर घमंड करोगो , तो यीशु से दूर हो जाओगे
और अतं के दिनो में तू छाट कर रह जाओगे
इसलिए अपनी शरीर को त्यागो और आत्मा को बचाओ,,,,,,,।-
इस दिन के लिए ना जाने
कब से मैं बेकरार थी
कैसे बयां करू अपनी खुशी के एहसास को
पर दिल कहता है जरा पूछ इसे
इस थामे हुए हाथों को कब निभायेगे
कया चलेगे तुम्हारे साथ ताउम्र-