QUOTES ON #ट्रेन

#ट्रेन quotes

Trending | Latest
4 DEC 2018 AT 17:21

सिर्फ स्टेशन मिलते हैं,
घर नहीं।

-


4 DEC 2018 AT 10:13

ट्रेन जैसी हो गयी है जिन्दगी,
पल भर का भी बिश्राम नहीं।
यादों के मुसाफिर शोर मचाते हैं,
पड़ाव पर भी मिलता आराम नहीं।।
पड़ाव आते ही कुछ उतरते हैं,
तो उससे कहीं ज्यादा घुस आते हैं।
अब तो भीड़ बढती ही जा रही है,
प्रवेश न मिला तो सर पे चढ़ जाते हैं ।।

-


15 DEC 2018 AT 12:41

इस ट्रेन से ज़िंदगी के सफ़र में
तुम वो स्टेशन हो जहाँ मुझे
मेरी पसंदीदा चाय मिलती है,

जिसके इंतज़ार में मैंने
पिछले सभी स्टेशन महज़
उपर की बर्थ पर सो कर गुज़ार दिए।

-


4 DEC 2018 AT 13:21

मंज़िल पर पहुँचती तो है
पर काफ़ी लेट से।

-


4 DEC 2018 AT 12:01

लोहे सी होकर लोहे पर चलने लगी है,
रगड़ खाते खाते चिंगारियां निकलने लगी हैं,
किसी अनजानी जगह पर कुछ देर ठहर कर,
फिर अनजाने रास्तों के सफर पर निकल पड़ी है।

-


4 DEC 2018 AT 9:34

पटरी पर चली जा रही है
इधर उधर चाहे कैसे भी नजारे हों
मंजिल तो वहीं है जहां पटरी ले चले
कब कोई बेवजह चेन खींच देता है और रुक सी जाती है
कभी घंटों खड़ी रहती हरी झंडी के इंतजार में
ये चलती है पीछे बैठे मुसाफिरों के लिए
इन आशाओं, उम्मीदों और विश्वास के साथ
कि देर सबेर ही सही, पहुंचाएगी जरूर
यूं कभी धुंध भी छा जाती है रास्ते में
और रफ्तार धीमी करनी पड़ती है
अपने लिए नहीं, पर पीछे बैठे मुसाफिरों के लिए
ये वही मुसाफिर हैं जो कचरा करते हैं
उसी ट्रेन में, जो उनके लिए
सर्दी गर्मी दिन रात की परवाह किए बिना
बेझिझक बेहिसाब, चलती जाती है
चलती जाती है

-


3 DEC 2018 AT 17:30

जिनकी फितरत में हैं
रँगीनियाँ भरी हुई,

वो नजर आते हैं अक्सर
सफेदपोश बनकर।।

-



तू मेरी रात की आख़िरी ख्वाब है
काश
मैं तेरा सुबह का पहला ख़्याल होता

-


6 APR 2018 AT 2:56

मेरे मन के प्लेटफॉर्म पर कुछ देर ठहरती है
तेरी यादों की ट्रेन। लगा रहता है रात भर इन यादों का आना जाना।

-


24 MAR 2019 AT 11:17

दिन कुछ ऐसे गुज़र रहे हैं,
जैसे पटरी को छूकर गुज़र जाती है
राजधानी एक्सप्रेस।

-