If social norms seem like
an image of stereotypes to you,
let me tell you,
The concept of social standard
is a reflection of that.-
But she was here ;
And her presence is still heavy in the air!!
कह दो और फिर भूल जाओ,
मैं ऐसा कोई कथ्य नहीं।
तुम चाहो जितना मोड़ दो मुझको,
गर मिट गया तो सत्य नहीं।।-
"I knew it's you,
I'm sorry"
Said dying mother
To unborn daughter!
-
"Let me do this",
Said Father.
"I am enough"
Her GRATITUDE replied!-
Failure is just the reflection
of your reluctancy
towards the goal.-
नीलकंठाय भस्माङ्गाय ॐ अनन्ताय
नमः शिवाय।
डमरूहस्ताय शीशगंगायै: नटराजनाय
नमः शिवाय।
शूलहस्ताय कण्ठनागाय महादेवाय
नमः शिवाय।
दिगम्बराय बाघम्बराय चन्द्रधराय
नमः शिवाय।
कालाय महाकालाय अंतयरम्भे
नमः शिवाय।
भोलेनाथाय रुद्राय गौरीगणराय सह
नमः शिवाय।।-
In my darkest time,I found even my Shadow left me.
Magically,still I have an identity.-
मिज़ाज़ गर्म तो हमेशा ही रहे मेरे,
और लोग भी मिले तो कम्बख़्त आग देने वाले!!
मेरी ज़ुबान की तल्ख़ी हमेशा नज़र आई,
वज़ह हमको ठहराते है,हमे वज़ह देने वाले!!
इंसां हूँ या आतिश-फिसां ये मुझे खुद भी नहीं मालूम,
हाँ,मसालें हमसे ही जलाते हैं;हमको कहने वाले!!
बेअदबी की कचहरी में हम हमेशा गुनाहगार रहे,
हमें अदब सिखाते हैं खुद बाइज़्ज़त बोलने वाले!!-