QUOTES ON #झुकता

#झुकता quotes

Trending | Latest
8 JAN 2021 AT 20:46

इंसान मैं भी बुरा नही हूं,
खोट ये है झुकता नही हूं.

-


30 JUL 2020 AT 9:17

सब कुछ हो कर भी अधूरा सा लगता है..
जाने किस बात की कमी है...।
अब तो वक्त भी तेरे सामने झुकता है..
फिर किस बात की कमी है...।
तेरे सिहरा में बेशुमार दौलत लुटता है...
तुझे किस बात की कमी है...।
तेरे लम्स से कोई निखर जाता है..
कहो किस बात की कमी है...।
नफरत भी तेरे दर पर ही मिटता है..
बता किस बात की कमी है...।
मेरी ज़िंदगी का अब तुझे वास्ता है..
बता किस बात की कमी है...।

-


11 JAN 2021 AT 17:05

झुकता अक्सर वही है
जिसको रिश्तों की क़दर होती है

-


19 DEC 2020 AT 7:47

"ऊँचा उठने के लिए पंखों की
ज़रुरत केवल पक्षियों को ही
पड़ती है.....

मनुष्य तो जीतना विनम्रता से
झुकता है उतना ही ऊपर
उठता है"

-


28 AUG 2020 AT 10:42

प्रेम में कोई छोटा या बड़ा नही होता
न ही मान अपमान होता है,इसमें
जो जितना झुकता है
उतना ही उँचा स्थान पाता है..

-


28 JAN 2021 AT 22:27

खटकता तो उनको जिनके
सामने में झुकता नही ।
बाकी जिनको अच्छा
लगता हूँ
वो मुझे कभी झुकने
नही देते ।।


।। तू ही तू ।।

-



#खटकता 🧛‍♂️ तो उनको हूँ  #साहब 🕵

जहाँ मैं  #झुकता 👉नहीं,

बाकी जिन्हें  #अच्छा 🥴️लगता हूँ वो

मुझे कही  #झुकने 👌 नहीं देते ।।😎

-


6 MAR 2020 AT 22:02

💕 इश्क झुकता नहीं
बस झुकाता है....
💕 इश्क हारता नहीं
बस हराता हैं....

-


30 APR 2020 AT 23:14

Waqt खराब है तो #झुकता जा रहा हूँ,

जब #दिमाग ख़राब होगा तो #Hisab पल पल का लूंगा।

-



वो आके कुछ इस क़द्र तबाह कर गया है देखो मुझे.
सब ठीक है बस सांसे कम, धड़कने अब ये तेज है।

-