अंतरराष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय में अन्तर
अंतरराष्ट्रीय (Related to different nations situated at distance = International)
अंतर्राष्ट्रीय (related to something within the country = intranational)
ज्यादातर लोग 'अंतरराष्ट्रीय' की जगह 'अंतर्राष्ट्रीय' लिखते हैं, जो कि गलत है, क्योंकि, अंतर् (अंदर/inside) और अंतर (दूरी, फर्क़, भेद/distance, difference) में फर्क़ है।
अंतर + राष्ट्रीय = अंतरराष्ट्रीय (International) है और अंतर् + राष्ट्र + ईय= अन्तर्राष्ट्रीय (intranational = within the country) है।-
यदि शिकायत/एफआईआर में किसी अपराध या आरोपी की किसी अपराध में भागीदारी का खुलासा नहीं होता है, तो एफआईआर/शिकायत रद्द की जा सकती है: सुप्रीम कोर्ट
-
लड़की को 'आइटम' कहना यौन शोषण : कोर्ट।
लड़की को 'आइटम' कहकर संबोधित करना और उसके बाल खींचना यौन शोषण है। मुंबई की विशेष पोक्सो अदालत ने नाबालिग छात्रा के मामले में यह टिप्पणी करते हुए पड़ोसी को डेढ़ साल की सजा सुनाई है।-
गोद लिया बच्चा अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त करने का हकदार: कर्नाटक हाईकोर्ट
-
गुजारा भत्ता पाने का हक लिव इन में रहने वाली महिला को यदि उसका पार्टनर उसकी सहमति के बगैर छोड़ देता है तो वह कानून के अनुसार , गुजाराभत्ता पाने का अधिकार रखती है। लिव इन में पार्टनर की सहमति के बगैर अलग होने पर दिया जाना वाला मुआवजा पॉलिमेनी कहलाता है।
-
किसी वकील के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने या किसी वकील की गिरफ्तारी पर तुरंत संबंधित बार एसोसिएशन को सूचित करें: दिल्ली पुलिस
-
किशोर न्याय अधिनियम के तहत जन्म तिथि के प्रमाण के लिए आधार कार्ड को दस्तावेज के रूप में मान्यता नहीं : केरल हाईकोर्ट
-
जूनियर वकीलों को अच्छी सैलरी देनी चाहिए और उन्हें गुलाम नहीं मानना चाहिए। चीफ जस्टिस
-
सरकारों को संविधान और विधि की सीमाओं के अंतर्गत कार्य करना चाहिए और उन्हें अपने अधिकार क्षेत्र के बाहर नहीं जाना चाहिए। लोकतंत्रात्मक समाज में जहाॅं अंतिम प्रभुसत्ता-शक्ति जनता में निहित होती है सरकार के निर्णयों और कार्यों में अंतिमता नहीं हो सकती। सरकारों को अपनी नीति लोकमत की इच्छा के अनुरूप बनानी चाहिए।
-
लॉ ग्रेजुएट को वकील के रूप में अस्थायी नामांकन के साथ अन्य नौकरी की अनुमति दी जा सकती है, अगर वे अंडरटेकिंग दें कि AIBE पास करने के 6 माह के भीतर नौकरी छोड़ देंगे : सुप्रीम कोर्ट में बीसीआई ने कहा
-