QUOTES ON #जून

#जून quotes

Trending | Latest
1 APR 2019 AT 10:58

ये मार्च में जून सी गर्मी क्यों है
कहीं तुम्हारी नज़दीकियां तो नही?

-


1 MAY 2018 AT 18:21

नसीब न हो जिसे दो जून की रोटी
उसे क्या लेना देना एक मई से

-


1 JUN 2022 AT 9:35







-


10 NOV 2021 AT 21:28

बर्फ सी ये दिसंबर की रात जून जुलाई बन जाये
हवा हो जाये ये सर्दियां जो तू मेरी रजाई बन जाये

-


4 DEC 2018 AT 12:09

मई जून सी होती गर्मी
तुम्हारी प्यारी बातों में
भीग रहे हैं मानो दोनों
जुलाई की बरसातों में
मैं भी जलता तुम भी जलती
दिसम्बर की सर्द रातों में

-


16 JUN 2022 AT 15:00

(अनुशीर्षक में पढ़ें...

-


15 JUN 2019 AT 16:26

जून में किसी को
सर्दी की गुलाबी धूप देखनी हो तो
वो तुमसे मिले ❤️

-


17 JUN 2019 AT 7:46

हवायें रुख बदल रही हैं इधर
पत्ते गुनगुना रहे हैं गीत कोई
जवान हुए साल की आँखों में लगता है
उम्मीद ने सपनों की नयी बेल है बोई ।

-


1 JUN 2020 AT 12:17

अहा !
जून खुश है
सूने स्टेशन पर
फिर वही... चाय वाला
मुँह तोपे दिख जाएगा

जून प्रसन्न है..
आटा दाल चावल
किराना भरकर ले जाएगा

समय की फूटी गुल्लक
पूरा देश...
खुल गया है अब...

जून !.. तुम्हारा स्वागत है
पर जरा ..
सतर्क होकर आना .... । कविता

-


10 JUN 2022 AT 9:11

कोई कहता है गर्मी ऊन में होती है।
कोई कहता है गर्मी जनून में होती है।

कोई कहता है गर्मी पैसों में होती है,
कोई कहता है गर्मी ख़ून में होती है।

लोग जल रहें हैं,कबाब हो गए, पसीने से तर-बतर,
अरे ! सबसे ज़्यादा गर्मी तो "jeet" जून में होती है।

-