पूंजी होते हैं
जीवन भर की
-
parul pankhuri
5.6k Followers · 155 Following
प्यार बांटती हूँ पन्नों पे
Loves creativity❤
Youtuber@koodkala🌼🍂
Loves creativity❤
Youtuber@koodkala🌼🍂
Joined 15 December 2016
23 SEP 2024 AT 19:03
घड़ी की सुइयों की तरह होते हैं
कभी सुबह की तरह चढ़ाव आते हैं
और कभी शाम की तरह उतार आते हैं
ना सुख रहता है ना दुख
सदा रहता है तो सच
घर की दीवारों पर टंगा हुआ ।
-
26 DEC 2022 AT 13:28
दिसंबर के इस सर्द मौसम में
जब चाय की प्याली हाथों में लेती हूँ
तो लगता है
थाम लिए हों तुमने
अपने दोनों हाथों से
मेरे दोनों हाथ ।-
24 NOV 2022 AT 20:42
घूंट घूट पीते हुए तेरी याद में जीती हूँ ,
मालूम है तुझे !
मैं आज भी तेरे कॉफ़ी के मग में चाय पीती हूँ।-
10 OCT 2022 AT 9:02
प्रेम-पत्र मांगती है वो
क्योंकि रखा जा सकता है सालों साल
प्रेम पत्रों में उड़ेला हुआ प्रेम !-
7 JUL 2022 AT 20:46
अब यादों से भी धूमिल कर दी
वो परदेस से लौटा नहीं
पिता के आखिरी संस्कार के लिए भी !-
7 JUL 2022 AT 20:41
हर नाम में ढूंढती हूँ नाम तेरा
अब पूछता नहीं कोई हाल मेरा
हर दस्तक पे तेरी आस रहती है
जाने कैसे बीतेगा ये साल मेरा-