QUOTES ON #जीते

#जीते quotes

Trending | Latest
21 FEB 2020 AT 19:06

मय्यत पर कहने आया है मोहब्बत है तुमसे
बेनाम ये बात पहले कहता तो शायद हम और जीते

-


22 JUN 2019 AT 16:55


तकदीर इतनी बेरूखी कर गई हमसे,
कि हम ख़्वाहिशों में जीते रहे,
आज ख़्वाहिशों से ही हार गये।

-


20 JUN 2019 AT 20:34

जी ली जिंदगी जब तक जवानी न आयी थी,...
अब बुढ़ापे पे आकर जवानी ढूंढ रहे हैं..

-


27 FEB 2020 AT 18:09

समय से चुरा कर कुछ वक़्त चल जिंदगी जीते है,
चल थोड़ी पीते है

-



IPL कोई भी जीते,
दिल तो "धोनी" ही जीतेगा..!!❤️

-


8 DEC 2020 AT 19:45

इस जहान में न सही,
उस जहान में मिलेंगे,

जीते जी न सही,
फ़ना हो के मिलेंगे.

-


19 FEB 2020 AT 11:56

जीने के लिये दिल तो लगाना ही पड़ेगा
खुशी मिले या गम उसे भी गले से लगाना ही पड़ेगा

-


18 JUL 2020 AT 9:05

जिन्दगी क्या जीते हो बेढंगों की तरह

जिन्दगी जीना है तो जियो मलंगों की तरह

-


4 MAR 2022 AT 22:42

जीवन की दोपहर
बाद की धूप छांव
मेरे हमसफर यूँ ही
साथ चलते रहे
अब तो बस अपने
तजुर्बों को जीते रहे

-


25 MAY 2021 AT 11:29



कमज़ोर हैं, जो बार-बार, गलतियां, दोहराते हैं,
फ़िर तेरे आगे, झुक-झुक कर, गुहार लगाते हैं।

तुम भी तो मजबूर हो, सज़ा देना भी, ज़रूरी है,
हम भी मजबूर हैं,अपने आप से ही हार जाते हैं।

न सुधरना हमारे बस में,न सुधारना आपके हाथ
सदियों से इसी तरह तो, ये जीवन जिए जाते हैं।

कर्म और भाग्य का मिलना, बड़ा ही मुश्किल है,
हैरान परेशान इंसान यहाँ,आते हैं, चले जाते हैं।
rajni rights






-