QUOTES ON #जिसको

#जिसको quotes

Trending | Latest
26 DEC 2019 AT 20:06

कैसे भूल जाऊँ इस सर्द भरी दिसंबर को,
जिसको वापस आने में फिर से एक साल तक इंतज़ार करना पड़े...!

-


20 FEB 2021 AT 8:57

जिस एक को हमारा दिल खोना नही चाहता थी,
वो ही हमारा होना नही चाहता था....

-


23 MAR 2019 AT 10:59

जिसको लिखते है हम अपना खुदा
बस वो कुछ दिनों में चल बसा
दरियादिली थी या हकीकत, ख्वाब बुनता रहा
शिकस्त के नाव में सवार हो चला ।
अपने ने अपनों के काफिलों को लूटा
किसका साथ मिला, किसका साथ छूटा
मझधार की रंगीनियत शाम में ढ़ली
वक्त ने भी हमें बेवफा ठहराया ।
उनको इश्क और दर्द काफी है बयाँ करने के लिए
गैरों ने बार बार सवाल किया है
दुनिया की धूँप में हम पके
कारवाँ लम्हा लम्हा उनका बदलने लगा ।





-


18 MAR 2019 AT 9:38

मुड़कर देखना छोड़ दो उनको,
जो दूर जाया करते है,
साथ नही चलना होता जिनको,
वो अक़्सर रूठ जाया करते है!!!

-


29 FEB 2020 AT 17:35

दिखा के मदभरी आंखें कहा ये साकी ने
हराम कहते हैं जिसको यह वो शराब नहीं

-



इस दिल ने जिसको चाहा था,
उसने ही दिल को तोड़ दिया.!
स्वतंत्र,उसे तकलीफ़ क्यों दूँ?
लो नाम ही लेना छोड़ दिया..!

सिद्धार्थ मिश्र

-


20 OCT 2018 AT 8:16

कुछ ऐसी मोहब्बत उसके दिल में भर दे ए खुदा ,
की वो जिस किसी को भी चाहे वो "मैं" बन जाऊं ।

-


8 NOV 2021 AT 12:42

रख देंगे जान हथेली पर तो
क्या कोई मान जाएगा।।
जिसको प्यार ही नहीं उसे
क्या प्यार कभी ये दिख पाएगा।।

-


19 JAN 2019 AT 16:19

"जिसको खुदा माना हम ने 😢
आज उस ने मेरी वफ़ा का मोल बता दिया
कहा तुम मेरी ख्वाहिश पुरी नही कर सकते
भला प्यार से बढ़कर क्या ख्वाहिश है।। Ap
AMSINGH
,,मेरा इश्क़,,

-


16 AUG 2021 AT 18:26

"जिसको भी जितना जोर लगाना है लगा लो,
में नहीं कभी हारा था और नहीं मुझे कोई हरा ने वाला है".।

-