मोहब्बत से जरा वाक़िफ
क्या हुए हम।
दुनिया वाले नासमझ
समझने लगे हमें।
-
हर बात में एक शानदार🤗🤗 आग़ज़ है।।
🔥🔥हर तरफ खामोशी थी ।हुआ... read more
कभी वक्त मिले तो हमे ढूंढ लेना
मिल जायेंगे हम तुमको ये वादा
है मेरा तुमसे ... गर न मिले तो
एक बार खुदा के घर भी पूछ लेना।।
-
लिख दूं तुम पर पूरी diary
इन पन्नों में क्या रखा है।
प्यार तुम्हे इस जन्म में इतना करूं
कि जरूरत न हो सात जन्मों की
पता न उन सात जन्मों में क्या लिखा हैं।
-
जब भी दर्द में रही आपने
मुस्कुरा के साथ दिया बाबा।
जब भी लड़खड़ाई आपने
हाथ थाम लिया बाबा।।
हे तीनों लोक के स्वामी
आपने मुझपर बहुत उपकार किया बाबा।।
❤️ mahadev ❤️🙏-
लोग अपनी नजरों में आपकी
अहमियत बनाने से पहले ।
आपकी हैसियत देखते हैं।
❤️🌹
-
शाम है ढल जायेगा मौसम है बदल जाएगा। कब आओगे तुम ?....बाद में करते करते आज का दिन भी निकल जाएगा ❤️🌹...
-
हम तो अपने ही गलियों के मुसाफिर
थे जनाब ।लेकिन जबसे मिले आपसे
न जाने कब आपके दिल के मुसाफिर
बन गए।। 🤩🤩-
कुछ चीज़ें कभी नहीं भुलाई
जाती।मां का प्यार;पापा की डांट
और तुझसे उलझी हुई दोस्ती!
Upsc❤️-