उसने छोड़ा था मुझे मेरे दोस्तों की वजह से,
अब जिसके पास गयी है वो पीता शराब,करता बवाल है..!-
मुस्कुराहट आती थी जिसके आने से,
मैंने उसे भी किसी और के करीब आते देखा है..-
किसी ने सच ही कहा है , वो
इंसान आपका मोल कभी नहीं
समझ पायेगा जिसके लिये
आप हमेशा हाजिर रहते हों-
जिंदगी एक किताब है,
जिसके पन्ने बेहिसाब है ,
हर पन्ने पर एक नया सवाल है ,
हर पन्ने पर एक नया जवाब है ,
हर पन्ने पर एक राज है ,
हर पन्ने पर एक निराली याद है,
जिंदगी एक किताब है ,
जिसके पन्ने बेहिसाब है,
किसी पन्ने में सुख है ,
तो किसी पन्ने में दुख है,
किसी पन्ने में आशा है,
तो किसी पन्ने में निराशा है,
किसी पन्ने में बीते हुए पल की बुरी यादें हैं,
किसी पन्ने में आने वाले भविष्य की चिंता है,
जिंदगी एक किताब है ,
जिसके पन्ने बेहिसाब है !!!!
-
जिंदगी तुम्हें वो सब नहीं देगी,
जो तुम चाहते हो,
जिंदगी तुम्हें वो देगी,
जिसके तुम काबिल हो,-
आंखों के इशारे समझ नहीं पाते,
होठों से दिल की बात कह नहीं पाते,
अपनी बेबसी हम किस तरह कहे,
एक आप हैं जिसके बिना हम रह नहीं पाते..!!-
दिन में तपते, शाम में ढलते, रात में जलते रहे
पर समझ ही नहीं आया कि क्यों और किसके लिए सुलगते रहें-
हमारे यहां जो मुंतशिर है सब गमों को झेले है
तुम्हारे यहां सुने है तूफ़ान नहीं आता
दरिया क्या समझेगा दर्द कुए का
उसके पास कोई प्यासा नहीं जाता-
कौन थे, उसके है,
किसके है, क्या उसके है?
सच गर, उसके है,
उसे ना समझाना किसके है?
-