तन्हाई में
बैठे कर अक्सर
हम उन्हें
याद करते हैं
जिन्हें हम
शिद्दत से भुलाने
की कोशिश
करते हैं
पर वो हर
एक पल नई
याद बनकर
हमारे जहन
में घूमा
करते हैं !!
"कुछ अधूरी सी बातें" 🍁-
.
अलविदा.
तेरे जिक्र भर से मैं भी रो देती हूं..
पर अब तू सुन..🥀
तेरे जिक्र में जब, जब हम आएंगे..
तू भी रो देगा...
मेरे इश्क में तू ,भी खुद को खो देगा...🍁-
मशरूम इस दुनिया में ..मैं कहीं खोई सी हुं,
क्या चाहती हुं ,क्या करना है ..क्या हुआ है..
अभी तक इन सब बातों से अनजान हुं ,
जिंदगी के इस भवर में रिश्तो से.. मैं बंधी हुई हूं
अपनी ख़ुशी के पीछे भागू या अपनों की खुशी के लिए जीती रहूं ,
ऐसी उलझाने हजार है पर जवाब एक भी नहीं ....🍁-
कभी-कभी ख्वाहिशें इतनी छोटी होती है ,
कि खुद पर ही हंसी आती है ,
पर उनको हकीकत बनाने का संघर्ष,
काफी बड़ा होता है ..! 🍂-
तुलसी मैं तेरे आंगन की ...जहां मेरी सुबह श्याम पूजा होती है ..वहां मैं कुछ घरों में हर पल स्त्रियों का अपमान देखती हूं ,
तुलसी मैं तेरे आंगन की..जहां एक बूढ़ी औरत रोज मुझे जल चढ़ाती है, वह उसी का बेटा उसे एक गिलास पानी तक नहीं पूछता ,
तुलसी तेरे आंगन की.. जहां एक पत्नी सुबह शाम मेरे आगे दीया जलाती हैं,उसी आंगन में उसका पति उसे जलील करता है,और रोज छोटी-छोटी बातों पर उसे पीटता हैं और मैं ये बस देखती रहती हूं...!
तुलसी मैं तेरे आंगन की.. जहां कई लोग बिना कुछ कहे रोज मेरा अपमान करते है,अपनी गलत बातों से,अपने गलत व्यवहार से,अपनी गलत सोचसे,
तुलसी मैं तेरे आंगन की..जहां स्त्री का रोज मैं अपमान देखती हूं, फिर वो किसी भी रुप में क्यों ना हो "मां हो, बेटी हो,बहन या पत्नी हो" या फिर एक समान औरत हर पल अपमानित होती है मेरे सामने,
तुलसी मैं तेरे आंगन की... जिन घरों में ऐसा होता है मैं उन घरों में कभी भी हरी-भरी नहीं हो सकती...!-
दर्द ..
दर्द तब तक दर्द रहता है
जब तक की आंखों से आंसू बनकर
नीचे ना गिर जाए , और
गम तब तक गम रहता है जब तक
कि खुशी की चादर ना ओढ़ ले,-
रूठे , रूठे से ख्वाब
मेरे दूर जाते सपने
मेरे अब क्या कर सकते हैं
जब लिखा कुछ और है
किस्मत में तो कुछ भी चाहने
का क्या मतलब है ..🍁🍁-
हौसला बांध लिया है
कुछ कर गुजरने का तो
फिर पीछे पलटकर क्यों
देखना देखेंगे तो वो लोग
जो कहते हैं की हम कुछ कर
नहीं सकते किसी को गलत
साबित नहीं करना चाहते हैं
बस खुद अब सब सही करना
चाहते हैं..-
माना कि सब झूठ है यहां,
पर हर झूठ के अंदर एक सच भी है ,
बस हमारे समझ के ऊपर है....-
हमें उनके पीछे नहीं भागना चाहिए ..
जिसे हम प्यार करते हैं बल्कि ,
हमें उनके साथ रहना चाहिए ...
जो हमसे प्यार करते हैं क्योंकि ,
हमारी तकलीफ ...
हमारा दर्द ...
हमारा दुख ...
हमारे जज्बात...
उनसे ज्यादा अच्छे से कोई ...
और समझ नहीं सकता ...
उनसे ज्यादा फिक्र हमारी कोई और ..
कर नही सकता...🍁🍁
-