QUOTES ON #जिम्मेदारीयाँ

#जिम्मेदारीयाँ quotes

Trending | Latest

अचानक से एक जिम्मेदारी आई है कंधों पर
जिसे निभाना जरूरी हो रहा है
सब कुछ संभालने की पूरी कोशिश है मेरी
लेकिन कुछ अधूरा लग रहा है

बीमार सब हैं घर में बस मुझे और पापा को छोड़कर
मां तेरी तरह सबका ख्याल रखना
थोड़ा मुश्किल लग रहा है

मां तू कहती है की मैं तेरी बहादुर बेटी हूं
मैं सब कुछ संभाल लूंगी
लेकिन इस घर में तेरी जगह लेना
थोड़ा मुश्किल लग रहा है

सब कुछ संभालने की पूरी कोशिश है मेरी
लेकिन कुछ अधूरा लग रहा है

-


30 DEC 2021 AT 23:03


आखिरी बस और "वो"
(अनुशीर्षक में)
👇

-


26 JAN 2020 AT 23:34

ज़िन्दगी वक्त से पहले उम्र के तजुर्बे दे जाती है
बालों की रंगत ना देखिए जिम्मेदारी बचपन ले जाती है

-



अरे कैसा प्यार,
कैसा इश्क,
और कैसी मोहब्बत..
जिम्मेदारियों के बोझ तले सपने तक देखना छोड़ दिये हमने..😞

-



बेफिक्र डटे रहते हैं.... आधी रात को भी..
हमारी जिम्मेदारियों का कभी सूर्यास्त नहीं होता !!

-


17 AUG 2020 AT 9:46

बढ़ती जिन्दगी ने इतना समझदार बना दिया ,
आज बेफिक्री वाली हंसी को ही भुला दिया,

-


27 JAN 2020 AT 0:04

घर में आटा नहीं, भाई बेचारा भूखा है
तसवीर क्या लेते हो साहिब, वक़्त इनसे रूठा है

-


27 JAN 2020 AT 9:19

क्या हुआ गर कपड़ों से गुर्बत दिखती है।
चेहरे की रंगत से मगर सदाकत झलकती है।

-



जीवन में उत्तरदायित्व ही एकमात्र ऐसा प्रतिद्वंदी है,
जिसके समक्ष अमूमन हमारे सपने भी हार जाते हैं।

-


25 AUG 2024 AT 15:01

घर की जिम्मेदारी है,
बिखरते हुए सपने है,
टूटा हुआ दिल है...

रंग बदलते हुए अपने हैं,
रातों को नींद नहीं आती,
आगे क्या होगा...

कोई राह नजर नहीं आती,
लेकिन फिर भी उम्मीद है
कोई बात नहीं...
एक दिन सब ठीक होगा..!

-