तुम हो तो मैं हूँ साँवरे दिल में मेरे तुम बसते हो…
अब और कहीं नहीं जाना तुम्हें छोड़कर…
इस जिंदगी की हर साँस में तुम हो साँवरे…!!
#जय श्री श्याम🙏🌹-
🚩🛕जय श्री राम 🛕🚩
My thought my creations 💖
"No need of followers 🙂 ... read more
छोटे बच्चे के निकले आँसू
और सच्चे प्यार में निकले आँसू
एक समान है,
दोनों जानते है कि
दर्द कहाँ है पर अपने दर्द
को बता नहीं सकते..!!-
जो रिश्ते सच में गहरे होते है,
वो रिश्ते कभी अपनेपन का शोर नहीं मचाते...!!-
खूबसूरत सा रिश्ता है
मेरा तुम्हारा
दूर होने पर भी पास
हो तुम अपने से...!!-
कुछ लफ्ज़ है उनके
कुछ लफ्ज़ हैं मेरे
कुछ ख्वाहिश है मेरी
कुछ ख्वाहिश है उनकी
प्रेम भाव में उनके बनी
मैं कभी राधा
तो कभी मीरा
छूटे से न छूटे तुम
संग ये प्रेम की रीत
हुए है लफ़्ज़ मेहरबां मेरे
हुई है तुमसे प्रीत….!!-
दूरियाँ ही नजदीक लाती हैं
दूरियाँ ही एक दूजे की
याद दिलाती हैं
दूर होकर भी कोई
कितना करीब है।
दूरियाँ ही इस बात का
अहसास दिलाती है..!!
✍️ Pihu-
वो हमसफ़र है मेरा
मैं उनकी परछाई हूं
जहां वो जायेंगे
मैं भी उनके पीछे जाऊंगी..!!-
उड़ा कर लाई है हवा कही से उसकी याद मेरे तक
उसकी याद में खोई हुई सी मैं हुई पिया बावरी...!!-
कई जीत बाकी है
कई हार बाकी है,
अभी तो जिंदगी का सार बाकी है..
यहां से चले हैं नई मंजिल के लिए,
यह तो एक पन्ना था अभी तो
पूरी किताब बाकी है...!!-