इस जहा में मुकम्मल प्यार हुआ,
तो कहा वो सच्चा प्यार हुआ।
यहां तो बस एतबार ही करना है,
सनम का कहा दीदार हुआ।
कट जाती है उम्र अश्क़ बहाते बहाते,
पर जाने कब इख्तियार हुआ।
ये तो अनकहा सा किस्सा ही रह जायेगा,
पर मुकम्मल न कभी प्यार हुआ।
-
थोड़े से सुख के लिए
गैरों का मोल है
थोड़े से सुख के लिए
अपने भी गैर हो जाते है
थोड़े से सुख के लिए
पेसो की कीमत है
थोड़े से सुख के लिए
घर भी मकान हो जाते है
थोड़े से सुख के लिए-
जहाँ तक मै जानती हूँ , तुम्हे तुम एक एहसास हो जो मेरे दिल में बहुत अंदर तक घर कर गए हो , ऐसा एहसास जिसे मै जितना छुपाना चाहू वो उतना बाहर आता है , इस एहसास में मेरी दुनिया बस गयी है , जहाँ उसकी यादे मेरा घर है और उसकी मोहब्ब्त मेरे जीवन की रौशनी ।।
-
जाना चाहते हैं आप हम छोड़ कर
तो बेशक रोकेंगे नहीं आपको!
लेकिन आप जहा भी
जाएंगे आपसे पहले
वहा मिलेंगे हम आपको!!
😊😊😊-
मुमकिन नहीं यहाँ साथ गर, तो चल
उस जहाँ में मिले जहा तु मेरा हो
मुश्किल है यहाँ तेरी मेरी बात गर, तो चल
उस किस्सो में मिले जहा तु मेरा हो
बेतुकी बातों से जी भर गया गर, तो चल
उस इरादों में मिले जहा तु मेरा हो
जोबन की खुशबू लुढ़क गई गर, तो चल
उस बुढापे में मिले जहा तु मेरा हो
इस जहाँ की रोनक धुंधली सी हुई हो, तो चल
उस जहाँ के सितारों में मिले जहा तु मेरा हो
-
कहा जाए जहा तुम्हारी याद ना आए,
लिखने बैठते है तो दिल के पहले लफ्ज़
बनकर तुम लिख जाते हो....-
चमकता जाऊं,
चट्टान को चूर करते जाऊं,
मुसीबतों से जीतता जाऊ,
और अपने सारे सपने को पाते जाऊं।-
ख़्वाब है या है ये
कुदरत का करिश्मा
आज अपनी छत से मैंने
इक फरिश्ते को देखा।-
सारा जहा गवा है
ये दिल का हाल
क्या है
समुन्द्र गवा है
मेरे प्यार का ......
सारा दिल जहान है
ये दिल भी गवा है
मेरे इश्क का ....
-