When I am alone 🥰
-
कृष्णा के प्रेम में, मीरा हुई ऐसी दीवानी,
राधा जले देखी जाए , कृष्ण प्रेम कहानी-
तू ना जाने कहा से मेरा एड्रेस लेता है
मुझसे मिलने के लिए नई नई ड्रेस लेता है
तू ये क्यूं नहीं जानता की😍
तू मेरे लिए क्या है
तू मुझे हर ड्रेस मैं हैंडसम लगता है-
तुम्हारी मुस्कराहट मेरे लिए एक प्यार का एहसास है
तू दुनिया मैं मेरे लिए सबसे खास है
ना जाने क्या कशिश है तेरे पल्लू मैं
आते ही मिट जाते मेरे सारे दुख भरे एहसास है
यू तो मैं काबिल नही
लेकिन मेरी मां के लिए दुनिया की रियासत मेरे पास है
तेरे ही दिल की दुआ से मेरी मां
मेरा जीवन आज खुश हाल है
तुम्हारी मुस्कराहट मेरे लिए एक प्यार का एहसास है
-
सुन तो सही मेरी जिंदगी क्या मेरे ख्वाब है
तेरे ही सहारे मेरे अरमान हैं
क्यूं रूठ जाती है तू इसी बात से अनजान है
हमारे अपनो से अलगाव करवाती है तू
दुनिया में एक नाम लिखा छोड़ जाती है तू
सुन तो सही मेरी जिंदगी क्या मेरे ख्वाब है
हमे हमारे सपनों से अवगत करवाती है तू
उन सपनों के लिए मेहनत करवाती है तू
आखिर फिर क्यूं हस्ती खेलती जिंदगी से नज़रे चुराती है तू
सुन तो सही मेरी जिंदगी क्या मेरे ख्वाब है
-
आज फिर एक रात वो आई हैं
जिसमें दो दिलों की जुदाई हैं
चांद की चांदनी मैं बैठकर
वो दिल बिलखा तो बहुत होगा
जिसने अपनी जान से ज्यादा प्यारी सनम गवाई है
🥺🥺-