QUOTES ON #जयश्रीराम

#जयश्रीराम quotes

Trending | Latest

नभ छू रहा नगर आज साकेत,
मानो व्योम से छिटके हो पलाश।
बिछाए प्रकृति प्रकाश अपने केश,
ला रहे समेट के श्वेताश्री आकाश।।
रघुनंदन श्री राम का आंगन,
बनी भूमि समस्त जग की।
गूंजती चंहुओर कलकलाहट,
बस सुखद स्वर की।।
छोड़ दो कहीं दूर तिमिर को,
फैला दो प्रकाश............!
अब कहीं भी ना रहे कोई ह्रदय निराश .......

-


30 MAY 2021 AT 18:46

मन पुलकित हो उठे जब देखूँ सियाराम,
जीवन की सारी उलझने, खुद ही पावे विश्राम..

-


16 SEP 2020 AT 20:45

तेरी दया से मेरा चलता गुज़ारा.......
जब भी दुखों ने घेरा तुम को पुकारा....
मेरे दुखड़े मिटाने वाला......
आनन्द बरसाने वाला.....
मुझे अपना समझने वाला....
एक तु ही तो है मेरा श्याम......

-


8 OCT 2019 AT 12:12

माना कि मैं रावण हूँ......


क्या तुममे से कोई राम है क्या????



विजयदशमी की शुभकामनाएं!

-


14 NOV 2020 AT 13:00

फिर एक अरसे पर, दीपों का त्यौहार आया है
पूरा जहाँ आज घी के,दीपको से जगमगाया है

पुरुषोत्तम श्री राम जी अयोध्या को लौट आएंगे
देखो कैसे सब ने, अयोध्या नगरी को सजाया है

राजीवलोचन भगवन के!,निर्मल दर्शन पाने को
आज पावन नगरी में, हर्षोल्लास उभर आया है

महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित,पवित्र महाकाव्य में
देखो कैसे रामभद्र ने, अपना कर्त्तव्य निभाया है

मधुर मनोहर अतीव सुन्दर, श्री राम की छवि ने
अपने सारे भक्तो के, ह्रदय को खूब लुभाया है

अपने उत्तम चरणों को, श्री अयोध्या में रखकर
पवन के झोको में, खुशबू सा कुछ महकाया है

-


1 NOV 2022 AT 11:55

किंचित मंझधार में
राम नाम ही तारेगा जीवन भवसागर संसार में
सब ताना बाना राम से सांसो की माला राम से
क्यों राम नाम को भूल के लगा मोह व्यापार में

-


21 OCT 2019 AT 14:44

,बेकसूरों की हत्या से,
प्रवचनों में नहीं, क्रिया रूप में भी शांति-सद्भाव चाहिए

-


5 AUG 2020 AT 13:58

अब तो खुशी का ठिकाना नहीं रह गया,

मेरे राम को मां का आंचल जो मिल गया..

-


6 AUG 2020 AT 1:44

जय श्रीराम 🙏

-


22 JAN 2024 AT 13:51

हमारा तन पुलकित है मन हर्षित है आए हैं प्रभु राम।
सजा अयोध्या धाम आपका स्वागत है प्रभु राम।।

देनी पड़ी है अनेक परीक्षा पांच सदी की कठिन परीक्षा,
इतने कष्ट उठाये सबने तब जाकर हुआ पूरा काम।1।
आपका अभिनंदन प्रभु राम...

घर आंगन और द्वार सजे हैं उन पर बंधनवार लगे हैं।
भावुकता में अश्रु बह रहे,मेरे नैनों से अविराम।2।
आपका स्वागत है प्रभु राम..

चहूं दिश गूंजे जय-जयकारा. रघुवर जी से रावण हारा,
अब तो प्रभु की झलक मिल गई मन को है आराम।
सजा अयोध्या धाम आपका स्वागत है श्री राम।3।

-