....
-
रंग लहू का लाल था वो भी भारत का लाल था
बचाने को माँ की आन वो भी हुआ कुर्बान था
वो भूला था हिन्दू - मुस्लिम - सिख - ईसाई
उसे तो बसअपने भारतीय होने काअभिमान था-
खून तो बहा है अपनो का अपनो के लिए ही,
हम उनका उपकार तो चूका नही सकते,
कम से कम खुद कुछ गलत ना करके,
अपने देश के अंदर तो सुकून फैला सकते है
बाहरी दुश्मनो से तो बचा ही रहे है वो जवान
हम खुद अपने दुश्मन होने से बचा सकते है,
बाहर से तो देश हो चूका कब का आजाद,
हम मिलकर देश को अंदर से तो
आजाद करा ही सकते है,
हम सच मे पूर्णतः स्वतंत्र होकर,
बिना किसी शंका के स्वतंत्रता दिवस मना सकते है।।-
पढ़ लेता हूं नमाज़ में कही भी,
क्योंकि दुआ मेरी हर कबूल होती है।
करता हूं खुदा से सिर्फ एक ही फ़रियाद
देश में हो भाईचारा और अपनों में हो प्यार।
बस इतनी सी दुआ में दिन में पांच बार करता हूं।
में हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मों को प्रणाम करता हूं।
😊😊😊 🙏😊😊😊
#proud_to_be_indian-
जब जब एक शहीद होगा वतन के खातिर
सिर्फ तब तक पूरा हिन्दुस्तान झुक कर शोक मनाएगा
और याद रखना जब भी बात करोगे हिन्दुस्तान झुकाने की
तेरा पूरा देश उखड़ जाएगा |
...अगर मेरे देश पर तू आँख उठाएगा
तेरी आँखें निकाल लेगें हमारी आँखों में
एक आसूं तक न आएगा |
तेरे एहसासों की परवाह नहीं मुझे बस
मरते दम तक ये तिरंगा नहीं झुकना चाहिए
उठ जाओ हिन्दुस्तानियों जब तक जिन्दा हो
ये फौज नहीं रूकनी चाहिए
जय हिंद जय भारत 🇮🇳🇮🇳-
योग महज कोई क्रिया नही.....
इसके आठ सिद्धान्तों में ही छिपे है
बुद्ध , विवेकानंद , महावीर , पतंजलि , पाणनि , चाणक्य और कालिदास ,
अद्भुत ज्ञान का असीम भंडार जिसे तुम किसी से सीखते नही प्रकृति तुम्हे उपहार स्वरूप देती है ,
#अंतरराष्ट्रीय_योग_दिवस
🍁💕🍁🙏-
आज पूरा राष्ट्र गांधी जयंती मना रहा है।इस उत्सव में एक व्यक्तित्व प्रायः विस्मृत कर दिया जाता है।वो विराट व्यक्तित्व जिसने पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरो दिया था।वो व्यक्तित्व जिसकी ईमानदारी सहजता व सरलता एक मिसाल है।आज नेतागिरी वस्त्र बदलने तक सीमित हो गयी है।ऐसे में फटा कुर्ता पहनकर पूरी दुनिया को भारत की ताकत से परिचित कराने वाले लाल बहादुर शास्त्री और भी प्रासंगिक हो जाते हैं।उनका नारा जय जवान जय किसान सदैव हमे प्रेरित करता रहेगा।।
क्रमशः अनुशीर्षक में-
गांव में किसान और सरहद पर जवान
बस यही मेरा हिन्दुस्तान
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
जय हिन्द - जय भारत-