17 JUL 2021 AT 23:33

तुम आए इसलिए अहिमियत बढ़ गई मेरी,
तेरे आने से पहले मेरा कोई वजूद ना था।

-


17 JUL 2021 AT 4:50

तेरी ज़िन्दगी में मेरे लिए रखा क्या है,
प्यार था एहसास था उसके सिवा रखा क्या है,
तेरी रुसवाई के सिवा मिला क्या है,
होता पास तेरे तो सुकून मिलता,
ना हूं तेरे पास तो जिंदगी में रखा क्या है,
शिकवा है न तो कोई शिकायत,
तेरे ज़िन्दगी में मेरे लिए अब बचता क्या है
तेरी जिन्दगी में मेरे लिए रखा क्या है।

-


27 FEB 2021 AT 21:52

कोई चीज कभी खत्म नहीं होती,
वो सिर्फ पूर्ण होती है।

-


31 JAN 2021 AT 1:20

चर्चे तो तेरी सादगी के थे,
बाकी बाते तो गुमराह कर ही देती है

-


30 JAN 2021 AT 0:05

चलो कुछ ख्याल कर के देखें,
छोटा ही सही मगर लाजवाब कर के देखें।

-


6 JAN 2021 AT 23:50

हादसे कई हुए है मेरे साथ,जख्म अभी भरे नहीं थे,
की तब तक तुम चले गए।

-


21 DEC 2020 AT 23:42

वो कहते है लिखते बहुत अच्छा हो कहा से सीखा है,
उनको कौन समझाए लिखना भी उन्हीं से सीखा है।

-


20 DEC 2020 AT 22:52

बिगड़ गई बात तो फिर मनाने चले हो,
अब फिर कोई बात नहीं होगी ,फिर बात करने चले हो।

-


19 DEC 2020 AT 23:17

रास्ते का सफ़र सुहाना था
मै उसके लिए दीवाना था
उसकी तिलिस्म सी आंखे
मुझे निहार रही थीं,वो
धीमे -धीमे दिल में समा रही थी
मंजिले एक थी पर
रास्ते अलग -अलग से थे
कुछ दूर हमने बाते भी की
कुछ दूर उसने भी बोला
उन रास्तों पर वक़्त का
पता ही नहीं चला कि
सफ़र मेरा कब ख़त्म हो गया
इसी ताल मेल में हमें दिल्लगी हुई
फिर भी वो ना मेरी हुई।

-


19 DEC 2020 AT 22:57

बहुत हिम्मत थी उसकी आंखो में,
उसने एक शक्स को कायल कर दिया।

-


Fetching Jaivrat Rai Quotes