अब ऑंसू नहीं बहते तुम्हारे जाने के बाद
कभी देखा है तुमने मरे हुए इन्सान को रोते हुए |-
Naye Saal Mein Naya Yaar Chunungi
Kisi Ke Intezaar Ka Ye Aakhiri Mahina Hai... ❣️-
Let jati hu aksar andhre kamre me
Jab yaad aati hai tumhari
Puchte hai log kya hua
Kyu bhing rahi hai aankhe tumhari
Kya batau unko jaan
Sach batao bta du kya kahani hamari
Dil darta hai thik to ho na tum
Mar chuki hu main to par khabar nahi li tumne hamari
Khair chodho dua hai rab se yuhi haste raho
Khuda na kare kabhi aankhe nam ho jab yaad aaye tumhe hamari
So jaungi ek din safed chadar lekar
Sukoon se rahna kasam hai hamari
Jaa rahi hu chodh kar sab kuch apna
Chuum lena hamari yaadon ko agar kabhi yaad aaye hamari-
अरे भई , आईने को हँसाओ कोई
देखकर मुझको मुरझा जाता है
न जाने कौन है जो इसे अक्सर याद आता है
कुछ तो है इसके सामने खड़े शक्स के दिल में
हर रोज ये खुद को कितना रुलाता है
खुदा से गुजारिश है
जिसे माँगा था कभी दुआयों में
उसे भूल जाने को अब दिल चाहता है
अरे भई , आईने को हँसाओ कोई
देखकर मुझको मुरझा जाता है |-
आज अरसे बाद तुम्हारी तस्वीर एक बार फिर से सामने आई
मानो ऐसा लगा कि बीते लम्हों की सारी यादें एक बार फिर से सामने ले आयी
कुछ तो था हमारे दरमियान वर्ना यूंही हमारी निगाहें आप पर क्यों रुक जाया करती थी
कुछ तो था क्यों आपको देख धड़कने तेज हो जाया करती थी
जब भी तुमको खुद के करीब पाया है दिल में एक सुकून सा पाया है
पता नहीं प्यार है या आदत बस तुम्हारी एक झलक पाने को दिल ने मुझे बहुत रुलाया है
एक खूबसूरत सा रिश्ता बनाया था रब ने हमारे बीच
जिसे मैंने दिल-ो-जान से निभाया है |-
प्यार का रास्ता साथ तय करना है
मंजिल का तो पता नहीं पर
साथ आपके ही गुजरना है
भूख लगेगी सह लूंगी
प्यास लगेगी मैं रह लूंगी
बस आप प्यार कम मत करना
बाकि तो मैं ज़िंदा जी लूंगी
कभी जान देने की बात मत करना
मेरी तो जान आप में बसती है
प्यार की मांग कर लेना हमसे बेझिझक
एक यही तो है मेरे पास जो सबसे सस्ती है-
जो कुछ भी हुआ अब मैं सब भूल जाना चाहती हूँ
दोस्त हो , अपना हो , या पराया बस
अब सबसे दूर जाना चाहती हूँ |-
Aaj kal hamari post ki halat doordarshan si ho gayi hai koi dekhta hi nahi 😓😓
-
जर्रा जर्रा समेट कर सवांरा है
मेरी माँ ने मुझे
अब ये मत कहना बहुत मिलेगें
मेरे जैसे |-
आग से कहो जला दे मुझे या पानी से कहो बुझा दे मुझे
उसे किसी और के साथ देखकर सुलगना मुझे पसंद नहीं |-