तुमने मुझे मना ही लिया..
जा रहे थे जब हम सब से दूर तुमसे दूर
तब लोगो की बातों को अनसुना कर तुमने
मुझे हाथ थाम गले से लगा कर मना ही लिया
-
चले जाते है कुछ लोग उस वक़्त साथ छोड़कर,
जब ज़रूरत होती है सबसे ज़्यादा उनके साथ की!
-
बढ़ते गए आगे हम तुम्हारी राह तक कर
मिले ना तुम भी कही यूँ बेवजह खोकर,
आओगे जब कभी दोबारा लौट कर
पाओगे वही जहाँ गए थे मुझे छोड़कर...-
जा तो रहे हो छोड़कर, पर मुड़कर न देखना,
गर देख लिया तो, फिर कभी जा न पाओगे,-
जिंदगी भर कोई साथ नहीं देता तो यह मोहब्बत क्या चीज है...
आप भी छोड़ कर कभी न कभी जरूर जाओगे...
❤️❤️❤️-
Munasib tha tumhe gairon ki tarah chhod jana
Tujhe nazar nhi aaya
Koi mila nhi khuda se behatar...-
"हाँ छोड़कर 'घर' जाना
गलत मालूम होता है।
पर अब ऐ घर, तुझमें भी
पहले सी वो बात नहीं।"-
एक बार मुस्कुराओ तो शनम , शायरी
क्या आपके लिए पूरी किताब लिख देंगे..
हमे छोड़ के जाओ तो शनम ,अश्कों
की स्याही से दिल के जज़्बात लिख देंगे..-
तुम गये जबसे छोड़ कर...तेरी गलियों में आना तो दूर तुझे भूल से भी याद ना करेंगे...
-