बाहर से सब ठीक है
मन ही मन में बिखरा है।
अंदर रेगिस्तान है
पर चेहरा देखो निखरा है।
(पूर्ण कविता कैप्शन में पढ़े)-
A Three page love letter in a world full of rela... read more
" Let me tell you how it feels
To be in love with you.
I feel like I'm sitting on
A tomb of sand.
Mistaking it as my home.
Closing my eyes,
Feeling you close.
Until the sand slips and
I get buried under it.
Breathless."
(READ THE WHOLE POEM IN CAPTION)-
"वो पूछते है मैं तुम में आखिर क्या खोजती हूँ।
तुम मिले नहीं जो अबतक तो
आखिर ऐसा क्या ढूँढती हूँ।"
(पूर्ण कविता अनुशीर्षक में)-
"If I write good things about you you're a beautiful muse. Someone I think about first in the morning and right before sleeping every night. My love is a complex matter. It's a puddle of tears and child like giggles. It's full of kiddish jealousy and understanding talks. It's about beginning something together and keeping it in place as long as we both shall live."
(READ THE WHOLE IN CAPTION)
-
'I can love you and still let you go.'
-A letter to Clay Jensen.
(READ IN CAPTION)-
"मैं डिस्को लाइट्स में थिरकते तुम्हारे कदमों को भाने वाला संगीत नही हूँ। मैं तो घर के किसी खाली कोने के सुकून में हूँ। या तुम्हारी छत का वो कोना जहाँ से सड़के और चाँद मेरी आँखों में कैद हो सके। मैं हर उस कोने में हूँ जहां से तुम गुज़रते नही और गुज़रते हो तो दो पल ठहरते नही। जहाँ शनिवार बाकी दिनों की तरह ही शांत रहता है।"
(READ IN THE CAPTION)
-
"बहुत से इत्र आज़माए
पर तेरी छुअन की महक
से बेहतर मैं महकती ही नही।"-
"वो जब शरमाए तो छवि उसमें
हमसफर की पा लेते हो।
तुम 'कई दफ़ा' देख उसे
'पहली नज़र' सा चाह लेते हो।
देखो ना तुम अपने दिल को
कितने 'सस्ते' में हार देते हो।"
(क्रमशः)
-वैदेही
-