QUOTES ON #चूड़ियों

#चूड़ियों quotes

Trending | Latest
29 JUL 2020 AT 22:22

मेरे हाथों में खनकती
लाल पीली रंग- बिरंगी
पिया के मन को भाती
मनभावन ये चूड़ियाँ।

देती मुझे एक नया जीवन
इन चूड़ियों के बदौलत
सौंप देती मैं अपना मन
कर देती सर्वस्व समर्पण।

पर इन बैरीन चूड़ियों की हकीकत
दिखलाती मुझे अलग ही रंगत
बांध देती मुझे कर्तव्यों से
कर देती है अधिकारों से परे
मिटा देती मेरी हर इक चाहत।

मेरी हाथों में खनकती ये चुड़ियाँ
कर रही मेरे दर्द को बयाँ
मेरी गुलाबी हाथों से लिपटी चुड़ियाँ
प्रतीत होती है अब हथकड़ियाँ।

-



स्त्री ब्रह्मांड है.....👇

-


12 APR 2020 AT 6:09

हो दूर तुम मगर है मेरे पास इक ख़याल
ख़याल है विसाल का जुदाइयों के बीच।
ख़याल बेज़ुबान मगर बोलता है ख़ूब,
खनक है चूड़ियों की ज्यों कलाइयों के बीच।

(दिनेश दधीचि)

-



दम तोड़ रही थी कलाई पर
एक स्पर्श की ख्वाहिश,
बेचेन चूड़ियाँ खनकती रहीं
बहुत देर तक.

-


7 JUL 2020 AT 13:51

हर लड़की को दंगल में उतारना है मुझे,,,।
चूड़ियों का बोझ बढ़ गया है बहुत,,,।

-


18 DEC 2022 AT 15:35

पहनाओ हथकड़ी और गिरफ़्तार कर लो मुझे,
सूनी कलाइयां चूड़ियों को तरसती हैं बहुत...

-


16 JUL 2020 AT 11:11

वो रहे हमेशा मेरी कलाइयाँ पकड़े
ऐ खुदा...🙇‍♀

उसके नाम की मेरे हाथों में चूड़ियाँ कर दे💖💖

-


18 JUN 2020 AT 22:49

कहीं यहां तो कहीं वहा
उसकी यादों में धड़कता रहता है दिल
बातों में उलझा सा रातो में
बेचैन सा रहता है दिल
शोर मचाता रहता है दिल
मेरी पायल की रुनझुन,
मेरी चूड़ियों की खनखन
में जो शोर रहता है वैसे
ये शोर मचाता है दिल।।

-


9 APR 2021 AT 16:24

चूड़ियों जैसी होती हैं लड़कियाँ ...
खनकते खनकते कब टूट जायें
पता ही नहीं चलता

-


11 NOV 2019 AT 20:44

कलाई ना पकड़ा करों ना पास आया करों.. साहब
बात चूड़ियों की नहीं जज्बात मचल जाते हैं..💓

-