ख्वाहिशे बड़ी जालिम है,
मांगती वहीं हैं जो नसीब में नहीं..
🖤
💔-
कुछ खुद लिखता हूं और कुछ यहां वहां से उठा लेता हूं। 😂
आँगन में होती तो हम गिरा भी देते ,
लोगों ने दीवारें दिल में उठा रखी है...
🖤
💔-
मेरी माँग है की YourQuote पर मेहनत करने वाले लोगों को भी मजदूरों की श्रेणी में रखा जाना चाहिए,
😂😂😂-
मजदूर को सिर्फ़ इतना दिया जाता हैं कि वह दूसरे दिन तक जीवित रहकर उनके काम पर हाजिर हो सके !
#मजदूर_दिवस-
खुदा की इबादतगाह में मेरी बस इतनी इबादत है
हूजूर का दिल खिल जाए
मुझे मजदूरी मिल जाए।
-
भरे बाज़ार से अक्सर मैं ख़ाली हाथ आया हूं,
कभी ख्वाहिशें नही होती तो कभी पैसे नही होते।-
कुछ लोग मेरे हारने का इंतजार कर रहे हैं औऱ मेरे माता-पिता मेरे जीतने का इंतेजार कर रहें हैं... सभी जानते है जीवन एक खेल है इसीलिए जो लड़ा वो पास जो रुका वो नाश..
मैं आज गहन परिश्रम कर रहा हूँ अपने मंजिल को हासिल करने के लिए.
मुझे खुद को दिखा देना है कि जिस चीज़ का मैंने सपना देखा मैं उस सपने के लायक हूँ,
मुझे कोई फर्क नही पड़ता कि आज लोग मेरे बारे में क्या बोलते है या क्या सोचते है क्योंकि मुझे अच्छे से पता है "जब मेरा वक़्त बदलेगा, तो उनकी राय बदल जाएगी" ख़ैर.. मुझे लड़ना अच्छा लगता है ' वक्त से'। 🚶
-
⏱️
जिंदगी यू बेवजह तवायफ नही होती..
कुछ जिम्मेदारियां है,जो मुजरे करवाती है........!!
-