आज का संडे भी क्या कमाल हों गया
उनका लिया जो चुम्मा तो धमाल हों गया
सारे मोहल्ले गल्ली में एक हीं बवाल हों गया
जो देखां एक नज़र तो लाल उनका गाल हों गया
DAD_PATIL ❤-
तुम्हारे एरोटिक कोट पर एरोटिक
कमेंट को तुम चुम्मा समझती हो
अगर हमने कोलेब कर दिया कोट
तो क्या समझ लोगी तुम बाप रे-
दूर से हाथ हिला दिया,
नज़रें मिलाई औ' तीर चला दिया,
संभले ही थे इस वार से
के फेंका चुम्मा फिर से हिला दिया।-
टुडे आई यम इन ओला...
ओला ड्राईवर स्टार्ट हिस म्यूजिक प्लेयर...
पाण्डेय जी का बेटा हु...
चुम्मा चिपक के लेता हु...!!😌😎-
चुम्मा दे कर सिरदर्द ठीक करने वाला इलाज़
एलोपैथी में आएगा या आयुर्वेद में
अनुभवी लोग मार्गदर्शन करें।
-
चुम्मा, चिंतन, चक्र क्रिया
कौन है जो इन बिन जिया
भाव अभिव्यक्ति की असमर्थता
क्या चले जग जाने हिया
बस यहीं अनमोल तन है
यूँ तो सबका कहता जिया है
आतुर, अधातुर, अव्यक्त मन
बिन उत्साह भला कौन जिया है।
धीरेन्द्र सिंह-
सूरज भी चूमता, चंदा भी चूमे सितारे
कहां पर्वत है बीच में हमारे और तुम्हारे
एक चुम्बन की कामना लंबित है सुनो
मेरी धड़कन को सुनो बोल उठोगी दुलारे।
धीरेन्द्र सिंह-
क्या कहा,
चोट लगी है...
अच्छा तो सुनो,
बहुत तकलीफ़ होती है जब चोट लगी हो और चुम्मा देकर ठीक करने वाली कोई बाबू ना हो...
-