प्रेमिका के लिए : जब तक मर्द को छूने ना दो गुलाम बनकर रहता है ❤️🤌🏻
-
क्या कहा - वैश्या
अच्छा सुनो तो, अगर जिस्म बेचने वाली वैश्या हैं,
तो खरीदने पुरषों का भी तो कुछ नाम होना चाहिए...-
अजी सुनती हो,
तुम मुझे प्रपोज तो करो,
Recharge कराने की जिम्मेदारी मेरी है...😂-
अजी सुनती हो,
ये समाज कैसे तरक्की करेगा जहां लड़ाई दो लोगों की हो,
और गालियां मां - बहन को दी जाए...😥-
अच्छा सुनो,
भगवान का दिया हुआ सब कुछ है,
बस सोते समय कमर खुजाने वाली मिल जाए...😂-
अजी सुनती हो,
अगर पता होता ना, कि जवानी ऐसी होगी,
तो बचपन में ही खेलते - खेलते किसी ट्रक के नीचे आ आजाते...🖤🥲-
भांग धतूरा खाकर के ये साले किरदार करें
वॉलीबुड नंगा होकर के हिंदू पर ही वार करे..!!
क्या बजरंगी ऐसे दिखते थे जैसा ये दिखलाए हैं,
हिंदू तो नहीं ये साले कुछ और बनाने आए हैं...!!
"कंचन बरन बिराज सुबेसा कानन कुंडल कुंचित केसा"
"गोरा है बदन तन बजरंगी का कानों में कुंडल धारी वो केशों में है घुघराला पन है, महक में चंदन धारी वो"
" प्रश्न हुआ श्री राम के खातिर ..?"
"उद्देश क्या है जीने का..."
"भरी सभा में तन को चीरा.."
"श्री राम बसे थे सीने में.."
जय श्री राम...🙏🏻❤️
-
अजी सुनती हो,
काश हर सुबह नवरात्रि सी होती,
हर किसी की नजर में बेटियां देवी होती...
जय माता दी...🙏🏻❤️-
सुनो मोहतरमा,
तुम अपने हुस्न का आचार डाल लो,
हमने पैसों से दिल लगा लिया है...-
क्या कहा...
जा रही हो छोड़कर,
अच्छा तो सुनो,
जाओ मेरा सब्र मारेगा तुम्हें,
बद्दुआ तो बुजदिल करते हैं...💔🥀-