QUOTES ON #चाहने

#चाहने quotes

Trending | Latest
6 FEB 2019 AT 21:21

मेरे चाहने पर जो, इतरा रहे हो तुम इतना..
कुछ बात तो जरूर, फिर मुझमें भी रही होगी...!!

-


25 DEC 2019 AT 6:21

मरना तो तय था हमारा दोस्तों
बिच मझधार में मरें या किनारे पर
क्योंकि सुराख़ तो नाव में की गयी थी
पहले से ही मेरे चाहने वालों के इशारे पर

-


1 DEC 2017 AT 17:58

इस हफ्ते में,मैं तुम्हें,
ज्यादा चाहने लगी हूँ,

तुम कुछ भी,कह लो,
मैं तुम्हें,समझने लगी हूँ,

कपङे मेरे भी,पास है पर,
तुम्हारी शर्ट,पहनने लगी हूँ,

दूर रहते हो,इक मिनिट भी,
मैं तुम्हें, याद करने लगी हूँ,

मेरे माँ-पापा के,बेटे बन गए,
इसलिए ही,तुम्हें चाहने लगी हूँ।

-


28 NOV 2017 AT 22:21

इस हफ्ते में,मैं तुम्हें,

ज्यादा चाहने लगी हूँ...

-



#Boy
नजाने कियो तुम मुझे बेकरार करती हो चाहने से भरी मेहफिल मे साफ इंकार करती हो की जरूरत ही नही आकर तुझे इजहार करने की मै जानता ही तुम मुझी से प्यार करती हो।..2

#girl
मेरा इश्क तुझे अब भी बेकरार करता है चाहने से भरी मेहफिल मे साफ इंकार करता है तटोल्टी हु तेरी खामोसिया दिखा के इसे नजाने फिर भी कियो ये तुझी से प्यार करता है.. 2

-


1 JUL 2020 AT 11:09

हम तो हद से गुजर गए थे
तुम्हें चाहने में,
पर शायद तुम ही
उलझे रहे
हमें आजमाने में

-


28 NOV 2018 AT 15:55

वो रातों में मुझे जागने की सजा देता है
खुद इश्क़ करता है
और उसे चाहने की भी वजह देता है....

-



ख्याल उनके अब हर वक़्त आने लगे है
लगता है हम अब उन्हें ही चाहने लगे है

उनका असर इस तरह अब होने लागा है
वो अब हमे हर जगह नजर आने लगे है l

-


23 JUL 2018 AT 19:29

"मेरे चाहने वालों में एक और नाम शुमार कर लो,
आजकल मैं भी खुद को चाहने लगा हूँ..."

-



जिंदगी में तुम्हें हम जबसे चाहने लगे है
सारी दुनिया को हम भूल जाने लगे है ।

तेरे दिल की चाहत में हम डूबने लगे है
तेरे चाहत के समुंदर में हम खोने लगे है ।

-