QUOTES ON #चालाकियां

#चालाकियां quotes

Trending | Latest
1 SEP 2021 AT 15:43

बहतरीन तरबियते सहमी हुईं हैं,
चालाकियों से भरा ज़माना है,

ए नर्म मिज़ाज शख्स ज़रा सम्भल के चलना,
दिलों में नफ़रते हैं, ज़ाहिरी दोस्ताना है! ✍️

-



सोचते है दुनिया की तरह हम भी,
चालाकियां सिख ले,
हर रोज़ हम अपनी सच्चाई,
से ही हार रहे हैं।

-


21 FEB 2021 AT 11:12

नज़र जा रुकी है तुम्हारे चेहरे पर ऐसे
जैसे कब से उसे तुम्हारी ही तलाश थी
हटती नहीं पल भर भी तुम्हारे चेहरे से आँखें
न जाने कई जन्मों की आज बुझी प्यास थी

-


19 JUL 2020 AT 2:34

इश्क़ की गली जा रहे हो तो,
गम की नजरों से बच कर निकलना।

-


29 JUL 2019 AT 18:42

Jnb.....khudaii k rstey par...
Kyu khuda Se achaii ki naymath...
Asi masumiyath sajaoo Dil mein..ki.
Khuda nawazey tumhey ki ...
Har Qwahish ho mukammal Teri... jayap...!!

-


19 FEB 2021 AT 11:37

मुख पर सुंदर मुस्कान लिए
दिल में टूटे अरमान लिए
:
पहर के मैं पहरी बन
मिथ्या को ना समझ पाई मैं
:
नींद खुली ख्वाब टूटे
विरह वेदना से स्थिर मैं ।।

-


20 FEB 2021 AT 16:30

चालाकियां सीखी है तुमनें कहाँ से हुस्न से खजरं
दिल पर चलाओ ना मुझे यूँ मदहोश ना कँरो अपनी बातो से

-


23 APR 2021 AT 17:49

नफरतो के शहर में चालाकियो के डेरे है,
यहां वो लोग रहते हैं जो तेरे मुहँ पर तेरे हैं,
मेरे मुहँ पर मेरे हैं !

-


27 MAR 2021 AT 16:50

कर लो गुरूर ख़ुद पर ये हक है तुम्हारा
और लौट कर केसे नहीं आए हम
हमें तो आपकी आवाज़ और सादगी से भी
इश्क़ हो गया था

-


19 FEB 2021 AT 15:31


ज्यादा चालाकियां भी,अक्सर औंधे मुंह गिराती हैं
कहते हैं कि अति तो हर चीज की बुरी ही होती है

-