Tanuj Peewal  
1.2k Followers · 1.6k Following

Joined 2 September 2020


Joined 2 September 2020
22 JUL 2021 AT 13:06

एहसास मेरी रूह की गहराईयों में है,
पाबन्द-ए-वफा हूँ ,ये सफाई नही दूगाँ!

साये की तरह साथ रहूँगा तुम्हारे,
ये बात अलग है, के दिखाई नही दूगाँ!!

-


6 JUL 2021 AT 12:18

खाने को तो जह़र भी खाया जा सकता है,
लेकिन उसको फिर समझाया जा सकता है !
और मैनें कैसे-कैसे सदमें झेल लिए हैं,
इसका मतलब जह़र पचाया जा सकता है!!

-


1 JUL 2021 AT 10:57

हमेशा बनते बनते बात बिगड़ती है, अकड़ने से
किसी को कुछ़ नहीं मिलता लड़ने से झगड़ने से
अगर दो लोग लड़ते है तो एक इंसान मरता है
मगर इंसानियत मरती है दो कौमों के लड़ने से !

-


30 JUN 2021 AT 17:25

तुम्हारा घर हमेशा रोशनी से जगमगाऊगाँ,
दीये खामोश हो जाये, तो अपना दिल जलाऊगाँ,
तुम्हें जिस दिन यकीन हो जाये, मुझमें खुबियाँ भी है,
मुझे आवाज़ देना में वापस लौट आऊगाँ...

-


25 MAY 2021 AT 12:24

उलझा हूँ जिंदगी में,
इस कदर फिर भी लोग,
जख़्म पर जख़्म देना नही भूल रहे..

-


13 MAY 2021 AT 16:52

परिंदो की उडानों को अभी तो जाम होने दो,
अभी तो सूरज नहीं डूबा अभी तो शाम होने दो,
मुझें बदनाम करने का बहाना ढूँढ़ने क्यो हो,
मैं खुद हो जाउगाँ बदनाम पहले नाम तो होने दो!

-


12 MAY 2021 AT 19:53

दिल में दबाकर मत रखना
सोये हुऐ जज्बातो को..

-


12 MAY 2021 AT 12:11

मेरें हालात वो नहीं,
जो सबको दिखते हैं.😊

मेरें हालात तो वो है,
जो किसी को नही दिखते..😈

-


12 MAY 2021 AT 12:02

शब्द और सोच दूरियाँ
बढा़ देती हैं
कयूँकि कभी हम समझ
नहीं पाते
और कभी समझा
नहीं पाते..

-


11 MAY 2021 AT 15:14

तेरा यूँ रूठना भी हमे, अच्छा लगता है!
कम से कम तेरा साथ जो रहता है!!

-


Fetching Tanuj Peewal Quotes