QUOTES ON #घुट_घुट

#घुट_घुट quotes

Trending | Latest
14 FEB 2021 AT 23:06

रुला दो फिर हमें ,
शायद सँवर जाएं हम।
ऐसा न हो दर्द लेकर,
घुट घुट के मर जाएं हम।।

-


9 MAY 2020 AT 0:11

घुट घुट के मारने से अच्छा जहर की प्याली खुद दी होती,
यह खुशी भी हंसते हंसते उस प्याली को पी कर शरीर तुझसे दूर की होती....

-


22 JUN 2018 AT 19:01

जरूरी होता है बयां करना हाल-ए-दिल..
जो सिल लेते हैं होठों को
उन्हें घुट-घुट कर जीना पड़ता है...

-


11 NOV 2020 AT 19:18

घुट घुट कर जीने दो मुझे!!!
दो पल चलो चैन की सास घटकने दो
थोड़ा आराम से मुझे भी समझने को वक्त दो
सागर की तरह बस बह ने दो बस बह जाने दो
खुश तो मैं रख पाती नहीं इसलिए बस रहनेे दो
खुश तो मैं बहुत हूँ साथ कोई शक खुद से ना रखो

घुट घुट कर खुलने दो मुझे!!!
मेरी आवाज में डूबते रहो मैं तुम में समा जाऊँ
ना सुनो मैं किसी तीसरे की ना सुनते रहूँ
घुट घुट के बस मैं तेरी आवाज़ से खुलते रहूँ
तो उदास ना हो यूँ बस हंसते रह तेरी मुस्कान से
मैं भी खुश होती रहूँ...

-


5 FEB 2020 AT 16:30

जीने की आरज़ू में, घुट घुटकर मत जी तू जीवन सारा
ज़िन्दगी तो नाम है, जिन्दादिली से हरदम जीने का..

-


15 SEP 2019 AT 23:00

अक्सर लोगों को मनाने में
दिल खुद से रूठ जाता है
करता है खुद से सवाल
क्यों तुझे घुट-घुट कर
जीने में मजा आता है ।

-


8 JUL 2019 AT 17:21

जो आपका था,उसे भी हमने ही चुराया है,
न चाहकर भी हमने आप पर इल्जाम लगाया है
और चाह कर भी हमने इसको किसी से बता नहीं पाया है,
पर क्या कहें इसको,हालात या मजबूरी
इसमें घुट-घुट कर कर रहना भी तो आप ही नें सिखाया है !!!

-


24 JAN 2020 AT 2:58

तुम कब तक यूँ ही मिलोगी घुट घुट और छुप छुप कर,

चलो इन दीवारों के बाहर जिदंगी इंतजा़र कर रही है।

-


2 SEP 2019 AT 17:00

रात दिन तुझको मेंं याद करता रहा ।
तेरी यादों मेंं घुट घुट के मरता रहा ॥
तुमने मुझको कभी अपना समझा नहीं
पर मेंं तुझको तो अपना समझता रहा ॥

-


20 MAY 2019 AT 9:07

#लड़कियों कान खोल के सुनलो #घुट_घुट के मरोगी

लेकिन मैं नही #पटूंगा 😂 #promise 😝😝

-