Tarun Srivastava  
68 Followers · 3 Following

read more
Joined 19 June 2019


read more
Joined 19 June 2019
2 SEP 2019 AT 12:59

You find ur self WRONG▪▪▪!!

-


28 AUG 2019 AT 13:39

सबकुछ लगता है मुझे, बस तुम में,
नहीं पता मुझको कहाँ हूँ मैं,
या हूँ बस मैं ,गुम तुममें ।।

तुम्हारी धुन में अपने आप को ही खो बैठा,
प्यार कर,उसका मतलब खो बैठा !!

तेरी यादों को दिल से लगाए,सबसे किनारा कर बैठा,
तुम तो मुस्कुराकर चले गए,
मैं वहीं ख़ुद को ख़ुद से अलग कर बैठा ।।

-


28 AUG 2019 AT 13:08

To get back in ur childhood...
Days...!!!!

-


26 AUG 2019 AT 17:02

Baby You know,
IN this world ,you are my WORLD💑...!!

-


24 AUG 2019 AT 0:06

A love and Worship in a single one..!!

-


18 AUG 2019 AT 14:02

peoples live for others...!!

Tell me about the days when,

There is no rush for Money...
There is no comparison with Others...
People live as they were....
AND
When People's life is only to "LIVE" !!!

-


17 AUG 2019 AT 22:49

मैं रोऊँ या हँसू ,
मैं सोऊँ या जाँगु !

तुम्हे उससे क्या,
मैं कुछ खाऊँ या भूखा ही रह जाऊँ,
तुम्हारी ही यादों में दिन-रात तड़पता जाऊँ !!

तुम्हे मुझसे क्या,
तुम्हे इससे क्या !!



-


16 AUG 2019 AT 13:38

दूर रहकर भी ,तेरे बारे में ही सोचता जाऊँ
तेरी यादों में ही बस मैं खोता जाऊँ !!
न आए मुझे नींद,
न पड़े मुझे चैन,
तेरे ही सपने देख,रहता हूँ मैं बेचैन !!
भले तू रहे मुझसे नाराज़, तू करें न मुझसे बात,
पर तेरी ही खुशी मैं चाहूँ,
दिन हो या रात !!

करता था मैं सिर्फ तुझसे प्यार,
करता रहूँगा मैं तुझी से प्यार,
भले तू कर दे ,इस रिश्ते से ही इन्कार !!






-


14 AUG 2019 AT 21:08

Free from each and all types of
DEPENDENCE ...!!

-


14 AUG 2019 AT 19:47

मैनें कहा वो अजनबी हैं,
पर दिल ने कहा,ये दिल की लगी है !

मैनें कहा वो सपना हैं,
लेकिन दिल नें कहा, फिर भी अपना हैं !

मैनें कहा वो मेरी भूल हैं,
पर दिल ने कहा फिर भी कबूल हैं !

मैनें कहा वो मेरी हार हैं,
पर फिर दिल ने कहा....
यही तो प्यार हैं !!!

-


Fetching Tarun Srivastava Quotes