You find ur self WRONG▪▪▪!!
-
plzz follow me on instag... read more
सबकुछ लगता है मुझे, बस तुम में,
नहीं पता मुझको कहाँ हूँ मैं,
या हूँ बस मैं ,गुम तुममें ।।
तुम्हारी धुन में अपने आप को ही खो बैठा,
प्यार कर,उसका मतलब खो बैठा !!
तेरी यादों को दिल से लगाए,सबसे किनारा कर बैठा,
तुम तो मुस्कुराकर चले गए,
मैं वहीं ख़ुद को ख़ुद से अलग कर बैठा ।।-
peoples live for others...!!
Tell me about the days when,
There is no rush for Money...
There is no comparison with Others...
People live as they were....
AND
When People's life is only to "LIVE" !!!
-
मैं रोऊँ या हँसू ,
मैं सोऊँ या जाँगु !
तुम्हे उससे क्या,
मैं कुछ खाऊँ या भूखा ही रह जाऊँ,
तुम्हारी ही यादों में दिन-रात तड़पता जाऊँ !!
तुम्हे मुझसे क्या,
तुम्हे इससे क्या !!
-
दूर रहकर भी ,तेरे बारे में ही सोचता जाऊँ
तेरी यादों में ही बस मैं खोता जाऊँ !!
न आए मुझे नींद,
न पड़े मुझे चैन,
तेरे ही सपने देख,रहता हूँ मैं बेचैन !!
भले तू रहे मुझसे नाराज़, तू करें न मुझसे बात,
पर तेरी ही खुशी मैं चाहूँ,
दिन हो या रात !!
करता था मैं सिर्फ तुझसे प्यार,
करता रहूँगा मैं तुझी से प्यार,
भले तू कर दे ,इस रिश्ते से ही इन्कार !!
-
मैनें कहा वो अजनबी हैं,
पर दिल ने कहा,ये दिल की लगी है !
मैनें कहा वो सपना हैं,
लेकिन दिल नें कहा, फिर भी अपना हैं !
मैनें कहा वो मेरी भूल हैं,
पर दिल ने कहा फिर भी कबूल हैं !
मैनें कहा वो मेरी हार हैं,
पर फिर दिल ने कहा....
यही तो प्यार हैं !!!-