मैं ही क्यूँ डरु तुझे खोने से
कभी तू भी तो डर मुझे खोने से-
❤मनपसंद❤️
❤️ महक अपने रिश्ते की फूलों से भी गहरी है,
इसीलिए तो अपनी मोहब्बत साँसों पे ठहरी है।
ना टूटे ये साँसों का रिश्ता जिंदगी से वरना समझेंगे,
दुनिया मे हर मोहब्बत अधूरी है !! ❤️-
कभी साथ बैठो तो बताऊ क्या दर्द है मेरा
अब दूर से पूछोगे तो यही कहूंगा कि सब ठीक ही है-
जहर भी देने लायक नहीं थे कुछ लोग
और हम जिन्दगी भर उन्हें अपने राज बताते रहे।।-
अच्छा नहीं लगता बार बार
किसी को अपनी याद दिलाना
अगर अहमियत होगी तो
लोग खुद याद कर लेंगे
-
दुनिया में मोहब्बत इसलिये बरकरार है..!
क्यूँकि
इकतरफ़ा प्यार आज भी वफ़ादार है..!!-
जिन्दगी है आपसे जमाने से नहीं
प्यार है आपसे आपके खजाने से नहीं।।-
शाखों से जो टूट जाये वो पत्ते नही हैं हम
आंधियों से कह दो कि वो अपनी हद में रहे..-
हमारे दुश्मनों से पूछ लेना खौफ है कितना
मगर हम खानदानी है गिरेबां तक नहीं जाते।।
-