QUOTES ON #घटिया

#घटिया quotes

Trending | Latest
30 NOV 2019 AT 13:16

घटिया तेरा सोच
उससे घटिया तेरा औक़ात है ।
हैवानियत है तुझमें
ना ही इंसानियत वाली बात है।
जिस्म से खेलना और
मासूमों को नोच के खाना,
क्या यही तेरा हयात का फरहात है ।

-



✨✍️औलाद, माँ पिता एवं कद्र✍️✨


औलाद वह है जो कद्र करे बर्बाद नहीं।
अभद्र व्यवहार से दूरस्थ आजाद वही। ...✍️✨
...
...
माँ पिता की बेशुमार इज्ज़त देखने को मिलता कहाँ है अब?
तरस जाती हैं उनकी भी नजरें कुछ देखने को, याद आए जब। ...✍️✨
....
....
देखे हैं मैंने कई मामले यहाँ जो उर आनंदित न करे कभी।
है सबमें ये उर जो धड़के कर फैसले गलत सब साथ तभी।...✍️✨
...
...
शांति से मामला सुलझाकर जिंदगी में आगे जाना होगा।
परवरदिगार सदृश्य माँ पिता हैं उन्हें दिल में बसाना होगा। ...✍️✨

-


10 MAY 2021 AT 19:17

नफ़रत की एक बूंद ही सारा,माहौल बदनुमा कर गई..
जहाँ से आया है जहरीला जहर,वह दरिया कैसा होगा..

-


20 AUG 2020 AT 20:39

1-एक ही समाचार को बार-बार दोहराना
2-वाद-विवाद की बेहूदी बकवास
3-मनोरंजन के नाम पर कुछ भी कहना

-


3 OCT 2020 AT 11:01

बुर्का हो या साड़ी
सुरक्षित नहीं नारी☹️😞😢😢😢

-


4 SEP 2020 AT 22:33

घटिया सोच और घटिया लोग
किसी को रास नहीं आते

-



जैसे चायना ने इस कोरोना काल में..
उसे बहुत सी हानिया वहन करना पड़ रहा..

जैसे टिक टाक, शेयर ईट..,

वैसे ही हम भारतीय को भी इस दौर में..
अपनी नौकरियाँ गंवानी पड़ी..!!

जो सब सरकार का किया धरा हैं..

अगर सरकार पहले ही सचेंत होती तो..
वो उसे पहले ही बेन करा सकती थी..

सरकार कोई भी हो...✋🏻🌷

पर देश हित ओर जन हित‌ में उसे कार्य करना चाहिए..
न कि स्वार्थ हित में..

👏कुछ गलत बोला हो तो क्षमा प्राथी हुं..🙏

-


13 MAR 2020 AT 14:14


स्त्री का प्रिय किरदार है ,




दूसरों की आंखों में किरकिरी बनके रहना ।

-


28 FEB 2019 AT 18:59

YQ का आया घटिया अपडेट..!!
.
Notification नहीं आने से लोगों की
खुशी में हुई भारी गिरावट।
जल्द ही बाबा और दीदी प्रेस-कांफ्रेंस कर
सफाई देंगें।
😝😝😝😝😝😝😝😝😝

-


28 NOV 2017 AT 15:10

वो घटिया लोग होते हैं...
जो ज़ख्मों पर नमक छिड़ते हैं
अपनी तो आदत है...
सीधे ज़ख्म देने की
😂

-