**कुंठित हृदय की व्यथा**
समझ पाना इतना आसान
तो नहीं_______
हाँ मग़र ,,
समझा जाए तो;;--
** प्रेम**के अलावा,,,
कोई और निवारण
जन्मा भी नही अभी तक!!!-
Full name___Shweta pathak
🙏🙏🙏दुर्गा माँ..🙏🙏🙏जिन पर अ... read more
____प्रेम ___आता तो~~
चुन के लाता महकता पुष्प;;
सुनहरी धूप;;
सुंकूँ भरे पल❤️❤️❤️
___________________
🖤🖤🖤🖤🖤🖤
जाते-जाते दे जाता;;~~
न जाने कितनी शिकायतें
गलतफहमियां
अधूरे ख़्वाब
एक डायरी
और;;;;
न जाने कितने अरसे की;;
____ख़ामोशियाँ____-
ख़ामोशियाँ
बेहतर होती ,,,
लोग शोर मचाकर
यूँ ही तमाशे करते हैं...
बेहद दिलचस्प होते
करीबी दिल के,,
**मुर्शिद**
लेकर सहारे
**वक़्त** के
तमाचे बढ़िया वाले
कसते हैं...!!-
पुरुष की आँखों में
पल रहे प्रेम को
जीवित रख पाना
उतना कठिन नहीं---
❣️❣️❣️❣️❣️
जितना कि;;;;
प्रेम को जी रहे
**उस ईश्वर के अदृश्य
सन्देश वाहक की**__
मुस्कुराहट को;;;
निरंतर देख पाना है..!!!-
हे द्वारकेश!हे वासुदेव!
विरह ज्वाल संभालू कैसे,,
तुम से देखूँ,तुमको देखूँ
किसी और की बाट निहारूँ कैसे....
❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️
हे गिरधर!हे केशव!माधव!
प्रेम,समर्पण,त्याग,धर्म तुम;;
तुम से प्रीत,तुम्ही से प्रीत
किसी और की रटन लगाऊँ कैसे...
❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️
हे आदिदेव!हेअनादीह!
धर्म कर्म सब तुम पर अर्पण
तुम से सृष्टि तुम हो सृष्टि
तुम-सा कोई ढूंढू कैसे...
❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️
हे गिरधर!हे दानवेंद्रो!
गोपालप्रिया तुम दयानिधि,,
तुमसे दर्शन ,,तुम ही हो दर्शन
मन छवि दूजी मैं बसाऊं कैसे...!!-
तलब इश्क़ की
तबाही का मंज़र
कमाल ही होता
**मुर्शिद**
अब हस्ती बनना
कोई आम कर्ज का
नतीजा तो नही
हो सकता न..-
प्रेम में हारे उन नाममात्र लोगों ने
अपने ईश्वरीय प्रेम को समर्पित कर दिया प्रेमी को...
कभी ख़ुद को आईने में देख फूट-फूट कर रोये
तो कभी कमरे का एक कोना पकड़
न जाने कितने अरसे ख़ामोश रहे;;;-
दृश्य कला की ...
दो आयामी सतह पर ...
विचारों और भावनाओं की ..
अभिव्यक्ति को पकड़ती है...
_____चित्रकला____
❤️....❤️....❤️.....❤️
सुनो,,
मुझे selfie नहीं...
❣️तुम्हारे साथ ❣️
अपनी **तस्वीर**
बनवानी है।।।।-
नज़र आना नज़राना पलकें झुकी पलक झपकाना
Issshhhhhhhh
सुनो,,,ये सब तो ठीक है
जरा जश्न-ए-जन्मदिन का ठिकाना तो बताना...🤭🤣-