QUOTES ON #गुफ़्तगू

#गुफ़्तगू quotes

Trending | Latest
31 DEC 2019 AT 8:16

तफ़्तीश रहने दी, सवाल कम पूछे, जवाबदारी नहीं की,
उसे शिकायत रही कि मैंने उससे गुफ़्तगू सारी नहीं की!

-


28 AUG 2018 AT 21:59

फ़रागत में बैठकर, जो तुम........,
ज़ाम को ,अपने लबों से ,लगाया करते हो।
शिकायत है हमें, इन्हीं आदतों से, तुम्हारी......!
तुम! वो समय, हमसे, गुफ्तगू करने में,
क्यों ? नहीं, बीताया करते हो।।

-


7 NOV 2019 AT 8:40

दिलभर गुफ़्तगू सच हमनें खूब की,
दिल चुप था, बाकी कुछ और नहीं!

-


16 JAN 2018 AT 18:29

खयाल-ए-यार में बैठी हूँ
कोई मुझसे अभी गुफ़्तगू ना करे..!!
दिल को बेकरार कर के बैठी हूँ
कोई मुझसे अभी गुफ़्तगू ना करे...!!

-


23 OCT 2018 AT 17:11

एक महकता खयाल बनकर
रूबरू कुछ इस तरह हो जाना तुम...!!
चिरागों की जब गुफ्तगू हो रात से..
संवार लें हर एहसासों को संग संग...!!

-


10 APR 2018 AT 1:48

न जाने कैसे तुम से, यह 'मोहब्बत' सी हो गयी
नहीं संभल रहा दिल, अब 'हो गयी तो हो गयी'

दिल ढूँढता है तुम्हें, हर दर-सहर-शब 'पल-पल'
लगता है मुझे अब तुम्हारी, 'आदत' भी हो गयी

तुम कुछ कर सको तो, कर के देख लो 'उपाय'
मेरी तो हर एक कोशिश, अब नाक़ाम हो गयी

जो हो जाये तुम से, बस कुछ पल की 'गुफ़्तगू'
मैं ख़ुशनुमा, ख़ुशनुमा सारी 'क़ायनात' हो गयी

जो खोया रहूँ ख़यालो में तुम्हारे, ऐसा लगे जैसे
बिन श्लोक-आयत-वाणी पढ़े, 'इबादत' हो गयी

सुनो ना! सच कह रहा हूँ मैं, मान भी जाओ ना
हाँ मुझे हो गयी! 'सच्ची-मुच्ची', सच में हो गयी

- साकेत गर्ग 'सागा'

-


5 OCT 2017 AT 3:45

ज़ुस्तजू थी उस से कुछ गुफ़्तगू करने की,
वो भी मुझे अनसुना कर छोड़ चली है!

मेरी रूह भी अब मुहाज़िर हो गयी है!

-


14 MAY 2020 AT 19:57

रुकी है ज़िन्दगी आज-कल या चल रही है,
बस इसी असमंजस मे ज़िन्दगी कट रही है...

खाली कुछ पलों में ज़िन्दगी से गुफ़्तगू कर रहे हैं,
कुछ ज़िन्दगी को हम कुछ ज़िन्दगी से हम मिल रहे हैं..

अधूरे और मुकम्मल सफर सब याद आ रहे हैं,
गिले-शिकवे हुए जो अपनों से वो मिटा रहे हैं...

ज़िन्दगी के कुछ पल खूबसूरत कुछ गुमशुम से थे,
कभी ज़िन्दगी मुझमे कभी हम ज़िन्दगी में कम से थे...

घर बैठे हैं यूँ ही बीती यादें सब दुहराए जा रहे हैं,
यूँ ही ज़िन्दगी से मुलाकातों में दिन बिताये जा रहे हैं...

-


6 JAN 2018 AT 18:47

चाँद से अक्सर गुफ़्तगू हमारी होती है
कुछ अपनी, कुछ बातें तुम्हारी होती है.

-


8 MAY 2021 AT 8:47

आख़री कोशिश कर के देखते हैं
फ़िर उसे अपना कर के देखते हैं
गुफ़्तगू का कोई तो रास्ता होता
आज उसे नाराज़ कर के देखते हैं ।।

-