Shalini Sahu  
2.9k Followers · 67 Following

read more
Joined 7 July 2019


read more
Joined 7 July 2019
5 NOV 2024 AT 10:21

कहाँ मिलता है अब फुर्सत के लम्हों मे भी सुकून,
कुछ टूटे हुए सपने,
कुछ छूटे हुए अपने
अक्सर याद आते हैं अक्सर याद आते हैं....

-


16 OCT 2024 AT 15:51

उपस्थिति मे जो नहीं सुन पाते,
किसी की बातें.....
वक़्त उन्हें अनुपस्थिती का शोर सुनना सीखा देता है...

-


18 MAR 2024 AT 9:10


मैं समुन्दर के बीचो-बीच
वो शख्स किनारे पर बैठा,
आती जाती हर लहर से टकराता हुआ...
शायद,
अब डूब जाने और
इन्द्रियों का अस्तित्व
नकार देने में कोई अंतर नहीं...

-


7 MAR 2024 AT 17:47

दिल चाहता तो था ठहर जाना फिर से,
तुम्हारी पनाहों में..
मगर इस दफा थोड़ा ख़ुदगर्ज हो चला था दिल..
रुकना चाहता था मगर बिना रोके नहीं,
कहना चाहता था पर बिना पूछे नहीं,
मान जाना चाहता था पर बिना मनाए नहीं..
अब दिल ने भी सीख ली थी दुनियादारी,
समझ गया था टूट -टूट कर
और सम्भल भी गया था
तुम्हारे रोक लेने पर खिल उठता,
मगर तुम्हारे ना रोकने पर मुरझाया भी नहीं...

-


30 JAN 2024 AT 22:23

मशरूफ अपने कामों से वो लम्हें चुराना भूल जाता है,,
नासाज मेरी तरबियत पूछना भूल जाता है

भूल जाता है अक्सर वो करना गुफ़्तगू मुझसे,
चाय पर मिलना था उसे , ना जाने कैसे वो चाय पीना भूल जाता है..

आँखों पर आई मेरी यें उलझी जुल्फे..
वो आँखे देखना और जुल्फे सुलझाना भूल जाता है

वो कह देता है बस उसे इश्क़ है मुझसे
इश्क़ के कायदे निभाना भूल जाता है

वो कहता है मोहब्बत मैं मान लेती हूं
कम्बख्त उसका दिल मोहब्बत करना भूल जाता है

शालिनी साहू

-


26 JAN 2023 AT 22:04

मैं सिखाउंगी उसे....


Read in caption❤️

-


24 FEB 2022 AT 10:16

कुछ महीनों के लिए yq से अलविदा
लौटेंगे फिर एक नई ऊर्जा और नई रौशनी के साथ...
आप सब के प्यार के लिए बहुत आभार 🙏

-


22 FEB 2022 AT 11:31

सबब उनकी बेपरवाही का हमेशा मिलता रहा मुझे ,
इक दिल है मेरा जिसकी ना मोहब्बत कम हुई ना उम्मीदें..

-


9 JAN 2022 AT 19:19

इश्क़ का उन्हें लहज़ा नहीं मालूम,
लगता है कभी इबादत नहीं की उन्होंने...

-


18 DEC 2021 AT 10:25

यूं तो तरबियत में था हमारे एहसासों को उकेर देना,
मोहब्बत जब से तुम से हुई है ना जाने क्यों दिल भरा भरा सा है..

-


Fetching Shalini Sahu Quotes