QUOTES ON #गुजर

#गुजर quotes

Trending | Latest
16 MAR 2020 AT 7:01

मेरी साँसे रुक-रुक सी जाती है
जब वो सामने से गुजर के जाती है

-


30 AUG 2020 AT 9:01

अब होती नही उनसे गुफ्तगू देर तक हमारी,

बहुत दिनों से....हमारा इतवार नही आया।

-


13 MAR 2020 AT 8:27

मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना

-


30 NOV 2019 AT 13:52

आँसू आँख में छुपाते हुए शहर जाते हैं
पास देखकर भी ख़ुशी गुजर जाते हैं
कितना उठाते हैं दर्द-व-गम परदेसियों से पूछो
इतने समझौतों पर जीते हैं कि मर जाते हैं

-


13 DEC 2018 AT 17:13

उम्र ही तो है, गुजर जाया करती है,
सिर्फ एहसास, हमेशा जवां रहते हैं !

-


23 JUN 2020 AT 17:09

आता है याद मुझको गुजरा हुआ जमाना
वो बाग की बहारें, वो सब का चह-चहाना

आजादियाँ कहाँ वो, अब अपने घोसले की
अपनी खुशी से आना अपनी खुशी से जाना

लगती हो चोट दिल पर, आता है याद जिस दम
शबनम के आँसुओं पर कलियों का मुस्कुराना

वो प्यारी-प्यारी सूरत, वो कामिनी-सी मूरत
आबाद जिस के दम से था मेरा आशियाना....

-



तेरे शहर से गुजर रहे हैं ,
क्या बताएँ क्या गुजर रही है ...!!

-


18 DEC 2019 AT 6:56

दुनिया वाले थोड़ी न मेरा दर्द-व-गम जानते है
ज़िन्दगी कैसे गुजर रही है ये तो बस हम जानते है

-


18 JUL 2020 AT 20:10

😍💯th Quote ✍️
मुश्किल वक़्त है, गुजर जाएगा
सुनहरा कल फिर आएगा
समय दुविधा हर जाएगा
सिख बहुत कुछ दे जाएगा
कोरोना को बर्बाद होना होगा
देश को फिरसे आबाद होना होगा
क्योंकी ये मुश्किल वक़्त है, गुजर जाएगा
सुनहरा कल फिर आएगा...।

-


30 MAR 2021 AT 14:46

फरियाद कर रही है....
मेरी तरसति हुई निगाहें....
किसी को देखे हुए.....
बहुत दिन गुजर गए है....

— s.k.barman

-