ब्रांडेड कफन बनाने वाली, अभी कोई कम्पनी नहीं आई
(कैप्शन पढ़ें👇👇👇)
🙏एक बार जरूर पढ़ें🙏-
कच्ची मिट्टी को नमन कर हर वक़्त चलता हूं एक ही पहेचान है मेरी मैं एक गाँव लड़का हूं
-
❤️बूढ़ी माँ❤️
एक बेटा जब
काम धंधा करने
शहर जाता है
तो उसकी माँ
क्या कहती है???
गौर फरमाइएगा👀👀
(कैप्शन पढ़ें👇👇👇)
-
ख़्वाब का पीछा करते करते
नए सड़क पर चलते चलते
छूट गईं वो गांव की गालियां
वो सड़क और वो पगडंडियां
भुल गए हम वो रंगरलियां
गुल्ली डंडा और तितलियां
जिसके पीछे गए कई दुपहरिया
कितनी हसीन थीं वो गालियां
जिसमे थी मेरी सारी दुनयां
-
वो शख्स जो शहर-शहर घूमता है,
सुना है, उसमें एक गांव बसता है।
ज़हन में वो इमारतें नई बुनता है,
दिल में फिर भी घरौंदा रखता है।।-
"जहां Hii, Hello नहीं बल्कि पैर छूकर आशिर्वाद लिया जाता हैं...,,,"
"जहां Dj कि धुन से ज्यादा लोकगीतों का मधुर आवाज़ आता हैं...,,,"
"सुना हैं निर्मलता का वास होता हैं ऐसे स्थानों पर अक्सर...,,,"
"जहां बटवारे से पहले घर कि इज्जत के बारे में सोचा जाता हैं...,,,"-
मैं कच्ची सड़क का हूं मुसाफ़िर
आप पक्की रोड पर चलते हैं
मैं ज़मीन पर हूं अध्ययन करता
आप कुर्सी पर बैठकर पढ़ते हैं
मैं पीपल की छांव में हूं थकता
आप कूलर का बिल भरते हैं
मैं गांव का निम्न ग्रामीण ठहरा
आप चकाचौंध शहर में रहते हैं-
मंद मंद बहती समीर
सोंधी मिट्टी की खुश्बू
लहलहाते खेत धान के
ऐसा परिवेश गांव का-
चावल के खेतों में, खेत खलियालो में,,,,,
हमें भूल मत जाना गांव की रौनक
और उसके सवालों में,,,,-